दक्ष दर्पण समाचार सेवा
पुलिस चौंकी पूंडरी पुलिस द्वारा शराब तस्कर काबु, 48 बोतल देसी शराब बरामद, गाड़ी जब्तः- बोतल देसी शराब सहित काबूः- अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत चौकी पूंडरी पुलिस द्वारा एक आरोपी को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 48 बोतल देसी शराब बरामद होने उपरांत शराब तस्करी में प्रयुक्त गाडी को जब्त कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौंकी पूंडरी पुलिस के एसआई वजीर सिंह की टीम द्वारा दोपहर के समय गश्त दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर तहसील कार्यालय पूंडरी के पास नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद मोहना की तरफ से आई अल्टो गाडी को रुकवा कर चालक फतेहपुर निवासी विनोद कुमार को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में गाडी से 48 बोतल देसी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————————-
व्हटसअप काल की मार्फत रंगदारी मांगने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
कैथल 22 मार्च (दक्ष दर्पण) अपराध और अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए कैथल पुलिस निरंतर रूप से अपराधियों पर शिकंजा कसती आ रही है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के कुशल मार्गदर्शन में सीआईए-1 पुलिस ने व्हट्सएप काल की मार्फत रंगदारी मांगने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।
बुधवार की सुबह एसपी मकसूद अहमद ने उक्त कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता के माध्यम से करते हुए बताया कि जितेंद्र कुमार निवासी गुलमोहर सिटी कैथल की शिकायत अनुसार वह एक सरकारी कॉन्ट्रैक्टर है, जो उसका काम अनाज मंडियों से माल उठाने का है। 13 मार्च तो उसके पास व्हाट्सएप कॉल आया कि आप कस्बा चीका की किसी भी मंडी में टेंडर ना भरो और 10 लाख रुपये फिरौती मांगी गई। 16 मार्च को रात के समय दोबारा उसके पास काल आई और बोला गया कि या तो हमारा काम कर दो नही तो सुबह आप नही मिलोगे। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस को सुपुर्द की गई थी। मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा हर पहलू से करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रगट सिंह, कुलदीप,जगदीप सभी निवासी चीका के रुप में हुई। एसपी ने बताया कि आरोपी प्रगट सिंह से पुछताछ दौरान खुलासा हुआ कि जगदीप ने कुलदीप को कहा कि उसे पैसों की जरूरत है। जो कुलदीप ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है जो किसी से पूछ लूंगा। इस बारे कुलदीप ने प्रगट सिंह से पैसो के बारे पूछा जो प्रगट ने कहा कि उसके पास पैसे तो नहीं है लेकिन मंडियो के टेंडर छुटने है जो तुम कॉन्ट्रैक्टर जितेंद्र निवासी गुलमोहर सिटी कैथल को टेंडर न लेने बारे धमकाओ और साथ में फिरौती मांग लो और कहा में
टेंडर लगाउंगां अगर टेंडर मेरे नाम छुट गया तो मैं भी आपको पैसे दे दूंगा। जो प्रगट सिंह ने व्हाट्सएप के जरिये शिकायतकर्ता जितेंद्र का नंबर कुलदीप को भेजा। जो कुलदीप ने यही नंबर जगदीप को भेज दिया। जिस बारे जगदीप ने शिकायतकर्ता से दिनांक 13 मार्च को 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी तथा उसको धमकाया। उसके बाद 16 मार्च को फिर दोबारा उसी नंबर से शिकायतकर्ता को धमकाया तथा फिरौती की मांग की गई। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी कुलदीप व जगदीप पर थाना सदर पटियाला में हत्या करने का एक मामला पहले से ही अंकित है। इसके अलावा जगदीप पर थाना गुहला व थाना चीका में लडाई झगडा का भी मामला दर्ज है। सभी आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से तीनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
—————
किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप में आरोपी युवक गिरफ्तार
कैथल 22 मार्च ( दक्ष दर्पण) महिला विरुद्ध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार लगाम कसते हुए कि एक किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले की जांच थाना शहर पुलिस की लेडी एसआई सुनिता द्वारा करते हुए आरोपी कुलदीप उर्फ केडी निवासी कैथल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि शहर की एक कॉलोनी की महिला की शिकायत अनुसार वर्ष 2022 के अक्तूबर महीने में कुलदीप उपरोक्त ने अपनी 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी नाबालिग लडकी का अपहरण करके एक कैफे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर
जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पीडिता किशोरी का मेडिकल,काउंसलिंग आदि आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है।आरोपी कुलदीप बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा , जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
————————
जिला गुरुग्राम में स्थित नई पुलिस लाइन में 28 मार्च को होगी कंडम हो चुके सामान की नीलामी
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय जिला पुलिस कैथल से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 28 मार्च को समय सुबह 11.00 बजे नई पुलिस लाइन गुरुग्राम में कमिश्नर गुरुग्राम द्वारा गठित कमेटी की अध्यक्षता में नाकारा हो चुके सामान की नीलामी होगी। इस नीलामी के दौरान नीलामी प्रक्रिया से जुड़े संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए जाने वाले सामान में काला तेल, स्क्रैप, टायर व टयूब आदि सामान शामिल है। नीलामी की शर्ते कमेटी द्वारा मौके पर बता दी जाएगी, इच्छुक व्यक्ति समय पर पुलिस लाइन गुरुग्राम में पहुंच कर नीलामी में हिस्सा ले सकता है।