दक्ष दर्पण समाचार सेवा

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने चैत्र चोदस मेले में चोरी करने का प्रयास करने की महिला आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना शहर पेहवा पुलिस ने चैत्र चोदस मेले में चोरी करने का प्रयास करने की महिला आरोपी संगीता वासी मथुरा कॉलोनी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 21 मार्च 2023 को थाना शहर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में राहुल प्रभाकर पुत्र विरेंद्र कुमार वासी चंडीगढ़ ने बताया कि दिनांक 21 मार्च 2023 को वह अपने परिवार के साथ पेहवा मेले में आया हुआ था । जब वह अपने परिवार के साथ परिक्रमा करके बहार निकल रहे थे तो एक महिला उनके साथ चल रही थी । उस महिला ने उनका पर्स खोलने की कोशिश की । जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक राज कुमार को दी गई ।
दिनांक 21 मार्च 2023 को थाना शहर पेहवा के उप निरीक्षक राज कुमार व महिला हवलदार हरविन्द्र कौर की टीम ने मामले में कारवाई करते हुए पेहवा मेले में चोरी करने का प्रयास करने की महिला आरोपी संगीता वासी मथुरा कॉलोनी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी महिला को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश कारागार भेज दिया ।