अपने तीन बच्चों को नहर में फेंकने वाले अपराधी को उम्र कैद ₹10000 जुर्माना।

0 minutes, 6 seconds Read
Spread the love

 दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

  मामले में आरोपी सुशील कुमार को वारदात के अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। बच्चों की तलाश करते हुए दिनांक 1 दिसम्बर 2020 को सात वर्षीय लडके शिव कुमार का शव सिरसी नहर पुल के पास आवर्धन नहर से बरामद हुआ व दिनांक 5 दिसम्बर 2020 को पांच वर्षीय लडकी जहान्वी का शव भी आवर्धन नहर से बरामद किया गया और पोस्टमॉर्टम उपरांत शव उनके परिजनों को सौंपा गया। पुलिस के तमाम प्रयास के बावजूद आज तक भी ढाई वर्षीय देव कुमार की डेडबॉडी का पता नही चल सका। पुलिस टीम द्वारा इस वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया गया था। दौराने जांच आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी शुरू से ही अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। जिसके कारण उसका उसकी पत्नी के साथ हमेशा लडाई झगडा रहता था। इस संबंध में उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाया, पर उसकी पत्नी नही मानी। इसी वजह से उसने अपनी को सबक सिखाने के मकसद से अपने बच्चों की हत्या करने की योजना बनाई। दिनांक 23 नबम्वर 2020 को शाम के समय बहाने से वह अपने तीनों बच्चों को एक मोटरसाईकिल पर बिठा कर घर से ले गया। आरोपी ने अपने तीनों बच्चों को नहर में फेंकने से पहले उन्हें घर के पास ही एक दुकान से अण्डे खिलाए और उसके बाद आवर्धन नहर पर पुल कलवेहडी व सुभरी के बीच में पटरी से बारी-बारी करके नहर में फेंक दिया था।

 वर्जन-   जघन्य प्रवृति के अपराधों में जिला पुलिस प्रत्येक दृष्टिकोण से जांच करती है। सभी तरह के भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए जाते हैं। माननीय न्यायालय के समझ सभी साक्ष्य सही ठंग से प्रस्तुत किए जाते हैं और जिला पुलिस द्वारा असल गुनाहगार को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुख्ता पैरवी की जाती है। भविष्य में भी गुनाहगार व्यक्ति को कठोर से कठोर सजा दिलाने के प्रयास जारी रहेंगे।  

  -गंगाराम पूनिया, पुलिस अधीक्षक करनाल।

 वर्जन-   माननीय न्यायालय में चिन्हित अपराधों के मामलों की पुख्ता पैरवी की जाती है। चिन्हित अपराधों के संबंध में प्रयास किए जाते हैं कि इन मामलों में कम से कम समय की तारीखें लगें। ताकि अपराधी व्यक्ति को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जा सके। माननीय न्यायालय द्वारा अब तक जिला करनाल के चिन्हित अपराधों के छह मामले डिसाइड किए गए हैं। जिनमें सभी मामलों में आरोपियों को सख्त सजा सुनाई गई है।        -पंकज कुमार, जिला न्यायवादी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *