बेमौसम की भारी बारिश व तेज हवाओं से फसलों को हुए नुकसान की तुरंत गिरदावरी करवाए प्रशासन : ओ पी सिहाग

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला, 21 मार्च: दिनांक 20 मार्च को दोपहर बाद हुई भारी बारिश व तेज हवाओं के चलने से पंचकुला जिले के किसानों की गेहूं व अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। आज जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने जजपा पंचकूला हल्का अध्यक्ष संदीप राणा, जजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमरीक सिंह एवं बुद्धीजीवि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के सी भारद्वाज के साथ बरवाला ब्लॉक के वर्षा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया । उन्होंने देखा कि कल हुई बारिश से गेहूं की फ़सल को भारी क्षति पहुंची है तथा कई गांवों में अगेती बोई हुई गेहूं की फ़सल जमीन पर बिछ गई है जिससे पैदावार बहुत ही कम होने की संभावना है । इस बेमौसम की भारी बारिश , तेज अंधड़ व प्राकृतिक आपदा ने किसानो की कमर तोड़ कर रख दी है। सिहाग ने कहा कि किसान जो पहले ही कर्ज में डूबा हुआ है प्रकृति भी उसकी दुश्मन बन गई है।
जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताया कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व विभाग के मंत्री दुष्यंत चौटाला ने पहले ही भारी बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी के आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिए हैं। इसी संबंध में आज जजपा पंचकूला के पदाधिकारियों ने उपायुक्त पंचकूला से मांग की है कि सरकार के आदेशानुसार राजस्व विभाग के अधिकारियों को भारी बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने व उनको हुए नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश तुरंत दे ताकि इस प्राकृतिक आपदा के कारण जो जिले के किसानों को मार पड़ी है उससे वो उभर सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *