एनजेसीए के पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में किया गया विरोध प्रदर्शन।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

एनजेसीए के पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर पुरानी पेंशन बहाली और एनपीएस प्रणाली को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रेल कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।
एनपीएस को बंद कर ओपीएस लागू करने तथा ज्वलंत समस्याओं को लेकर रेवाड़ी स्टेशन पर विशाल प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रेवाडी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12065 जन शताब्दी एक्सप्रेस पर सभी साथियो ने एनपीसी गो बैक की जमकर नारेबाजी करते हुये बडी संख्या में कर्मचारियों द्वारा रेवाडी प्लेटफार्म नम्बर 5 पर विशाल मोर्चा निकाला।
इस मोके पर देवेन्द्र सिंह यादव  सहायक मंडल मंत्री एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल, रेवाडी शाखा अध्यक्ष बलराम शर्मा व शाखा सचिव यतेंद्र यादव के  नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन एवं सभा की गई। इस मोके पर देवेन्द्र सिंह यादव  सहा. मंडल मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि ओपीएस लागू होने तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी  रहेगा। जिसमें कर्मचारियों द्वारा  एनपीएस गो बैक और पूर्वर्ती थोपे गए तुगलकी फरमानो का  पुरजोर विरोध किया तथा जब तक सरकार  एनपीएस को वापस नहीं लेती तथा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) को लागू नहीं करती तब तक नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन द्वारा विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन एक ही ऐसा संगठन है, जो सभी कैटेगरी के कर्मचारियों के साथ हर समय साथ खड़ी रहती है।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, सूरत सिंह यादव, पंकज कुमार घई, कृष्णपाल सिंह, रतन यादव, संदीप कुमार गुर्जर, नवीन कुमार, अजय यादव, नेकवदन शर्मा, राजीव, अजीत, बाबू लाल, नरेंद्र गुर्जर, रणधीर, प्रदीप, कैलाश, गोविन्द सिंह, बनवारी लाल, अनिल कुमार, राजेंद्र, चन्द्रभान, सुदेश चौधरी, दीपांशु, राजेश कुमार, समय सिंह, रणवीर सिंह, अरुण चौधरी, कपिल, ट्रेन मैनेजेर सूरत सिंह, परसादीलाल मीणा, नमोनारायण मीणा, भगत सिंह, मुकेश यादव, राकेश कुमार, हीरालाल समेत काफी संख्या में कर्मी मौजूद थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *