दो दिवसीय drug law enforcement कार्यशाला आयोजित।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

मधुबन: आज 21 मार्च को हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, मुख्यालय मधुबन में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, प्रमुख श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो, IPS पुलिस महानिरिक्षक के कुशल नेतृत्व, मार्ग निर्देशक व दिशा निर्देशों के अनुसार एनडीपीएस एक्ट बारे दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार, जिला न्यायवादी श्री महिपाल सिंह एवं हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो समस्त ईकाई से व समस्त हरियाणा के प्रत्येक जिला से एंटी नारकोटिक्स के अनुसंधानकर्ता शामिल हुए। हरियाणा नार्कोटिक्स पुलिस अधीक्षक श्री ताहिर हुसैन द्वारा एवं जिला न्यायवादी श्री महिपाल सिंह जी द्वारा अनुसंधानकर्ताओं को एनडीपीएस एक्ट की प्रक्रिया को समझाया गया। इसके अतिरिक्त उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री राजेश कुमार द्वारा अनुसंधानकर्ता को मुकदमा में किन कमियों की वजह से आरोपी बरी होता है उस बारे में बतलाया गया है। उप निरीक्षक मलकीत सिंह द्वारा हाक साफ्टवेयर के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में लगभग 35 अनुसंधानकर्ताओं ने भाग लिया। अनुसंधानकर्ताओं को एनडीपीएस एक्ट की शुरुआत से लेकर अंत तक की प्रक्रिया को समझाया गया। अनुसंधानकर्ताओं को अभियोग को सफल बनाने की पूरी जानकारी दी गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *