दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
उज्जैन से ज्यो पं चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया
संपूर्ण भारत में चैत्र नव रात्री का बडा विशेष महत्व हे
कई लोग माता की आराधना के लिए तो कई लोग सिद्धि प्राप्ति के लिए नवरात्र का इंतजार करते हैं कई लोग अपने घरों में माता की अखंड ज्योत लगाकर तो कई लोग चौकी पर माता की स्थापना कर नवरात्र पर्व मनाते हैं सही मुहूर्त में की गई स्थापना शुभ एवं अधिक फलदाई होती है इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिनांक 22 मार्च 2023 बुधवार को संपूर्ण भारत में बनाई जाएगी प्रतिपदा तिथि 22 मार्च 2023 को रात्रि 8:22 तक रहेगी शुक्ल योग में प्रतिपदा की शुरुआत होगी प्रतिपदा की समाप्ति ब्रह्म योग में होगी जो संपूर्ण विश्व के लिए शुभ एवं मंगलकारी रहेगी शुद्धता एवं पवित्रता से प्रत्येक साधक को नवरात्र के नियमों का पालन करते हुए माता की आराधना करनी चाहिए जाने किस युग में करें माता की घट स्थापना
घट स्थापना एवम् अखंड ज्योत खड़ी करने का मुहूर्त
प्रातः 6.29 से 8 बजे लाभ
प्रातः 8.1से09 बजे तक अमृत
दोपहर 11.03 से 12.34 तक शुभ
दोपहर 03.36 से 5.07 तक चर
सांय 05.07 से 06.38 तक लाभ
रात्री 08.07से 08.22 तक शुभ (प्रतिपदा की समाप्ति तक )
ज्यो पं चंदन श्यामनारायण व्यास
उज्जैन पंचांगकर्ता
पारम्परिक तीर्थ पुरोहित_अखिल भारतीय मीणा समाज(सोटें वाला पंडा)
श्री शिव दामोदर दिव्य पंचांग
श्री सिंहस्थ महाकाल पंचांग
बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी उज्जैन
9827076143
8120456789