crime branch नें अवैधवसूली मामले 1 को किया काबू, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

पंचकूला /21 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें अवैध वसूली व लडाई- झगडा मारपिटाई करनें, पैसो की अवैध वसूली व धमकी देनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमल पुत्र रघुबीर सिंह वासी गांव चिडा खोखरा पिन्जोर जिला पंचकूला उम्र 24 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित रफाउदीन पुत्र अब्दूल सतार वासी गांव मढावाला कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह कबाड का काम गांव कौना में करता है और दिनांक 14.03.2023 की रात्रि को उसके घर पर कुछ लडके आएं और शिकायतकर्ता के साथ मारपिटाई की और धमकी दी वह गौदाम में आग लगा देगा और पिस्टल दिखाई इसके अलावा इन्होनें पहले दिनांक 27 फरवरी को भी गौदाम में आकर 1 लाख रुपये की मांग की । जिस बारे थाना पिन्जोंर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148, 149, 323, 506, 387 भा0द0स0 व 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिसकी आगामी कार्यवाही क्राईम ब्राचं सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाते हुए मुख्य आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *