पानीपत में टूटे हुए सनौली रोड पर भरे पानी के विरोध में सर्व समाज एकता मंच ने किया प्रदर्शन।प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने एक माह में इस बदहाल सडक़ का समाधान नहीं किया तो दर्जनों गांवों के लोग निकालेंगे स्थानीय सांसदों व विधायकों के पुतलों की बारात: रामरतन शर्मा

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

सड़क टूटने और पानी भरने से सनौली रोड पर भरे पानी से दुकानदारों का काम रह गया है आधे से भी कम: विजय जैन
पानीपत,21 मार्च। पानीपत में सनौली रोड पर गांव उग्राख्ेाड़ी के पास टूटी हुई सडक़ पर भरे पानी के विरोध में मंगलवार दोपहर को सर्व समाज एकता मंच और स्थानीय दुकानदारों ने रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन का नेतृत्च सर्व समाज एकता मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी राम रतन शर्मा और सनौली रोड दुकानदार एसोसिएशन के प्रधान विजय जैन ने किया। वहीं सर्व समाज एकता मंच एवं स्थानीय दुकानदारों ने सरकार व जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि एक माह में इस बदहाल सडक़ का समाधान नहीं किया गया तो विरोध स्वरूप स्थानीय सांसद, विधायकों व जिला प्रशासन के पुतलें बनाकर उनको रथ पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ उनकी बारात निकाली जाएगी। बारात में आसपास के दर्जनों गांवों ग्रामीण व कालोनियों के कई हजार लोग भाग लेंगे। इस मौके पर राम रतन शर्मा ने कहा कि पानीपत का सनौली रोड गांव उग्राखेड़ी के पास कई सालों से टूटा हुआ है और कई बार धरना प्रदर्शन किये गये तो इसकी थोड़ी बहुत मरम्मत करके पल्ला झाड़ लिया जाता है लेकिन आज तक भी इसका कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया। शर्मा ने कहा कि इस सडक़ से कई दर्जन गांवों व कालोनियोंं के रोजाना हजारों लोग गुजरते है और उनको यहां पर गड्ढों में भरे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। सडक़ पर भरे पानी व गड्ढों के चलते रोजाना वाहन चालक विशेषकर बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे है। उन्होने कहा कि कहने को तो यह सडक़ अभी तक एनएचएआई के अंतगर्त है पर रिपेयर करने वाला कोई नहीं है। राम रतन ने कहा कि शहरी विधायक दावा कर रहे है कि इस सडक़ को पानीपत शहर में संजय चौक से लेकर कुराड़ फार्म के पास स्थित डेरा सच्चा सौदा तक 84 करोड़ की लागत से फोर लेन बनवाया जाएगा पर कब बनेगी यह भविष्य के गर्भ में है। वहीं सनौली रोड दुकानदार एसोसिएशन के प्रधान विजय जैन ने कहा कि इस रोड पर गांव उग्राखेड़ी के पास 100 से भी ज्यादा तो मारबल व टाईलों की दुकान एवं शोरूम है जबकि करीब 100 दुसरी किरयाणा, मिठाई, लोहा व चाय आदि की दुकानों है। इस सडक़ के टूटा होने से दुकानदारों की दुकानदारी आधे से भी कम रही गई है। स्थानीय भाजपा सांसदों व विधायकों द्वारा इस टूटी हुई सडक़ का समाधान करवाने का तो आश्वासन दिया जाता है पर स्थाई समाधान कोई नहीं किया जा रहा है। वहीं विजय जैन व अन्य दुकानदारों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यहां के सभी दुकानदार सर्व समाज एकता मंच के साथ है और एक माह में इस सडक़ का समाधान नहीं हुआ तो सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर ताले लगाकर सर्व समाज एकता मंच द्वारा भाजपा सांसदों व विधायकों के पुतलों की निकाली जाने वाली बारात में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। इस अवसर पर नरेद्र शर्मा, भूपेंद्र मलिक, जयदेव, शोएम आलम, अमित आजाद, विकास,राधेश्याम व सोनू सहित कई मारबल व्यापारी भी मौजूद रहे।
पानीपत में उग्राखेड़ी के पास टूटी हुई सनौली रोड पर भरे हुए पानी के पास खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रामरतन शर्मा, विजय जैन व अन्य।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *