गौरव गुप्ता
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
लाल कुआं उत्तराखंड।
(लालकुआं) नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवाड़ के दिशा-निर्देश पर रविवार को लालकुआं नगर पंचायत सभागार में आयोजित हुई बैठक में प्रदेश सचिव प्रमोद बमेठा एवं कुमाऊं मण्डल के उपाध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी की मौजूदगी में लालकुआं ईकाई का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से गठन कर लिया गया है।
यहां लालकुआं नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में सर्वसमिति से लालकुआ कार्यकारिणी का गठन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दीवान सिंह बिष्ट को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है जबकि विनोद अग्रवाल व गोपाल सिंह सजवाण एवं उमेश पंत तथा गुड्डू भारती को ईकाई का संरक्षक बनाया गया है वही संजीव सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है जबकि रजीत कुमार प्रसाद व दनीश ख़ान एवं धमेंद्र आर्य तथा मजाहिर खांन को उपाध्यक्ष को नियुक्त किया गया है वहीं गौरव गुप्ता को सचिव, इसके साथ ही सुनील कुमार को कोषाध्यक्ष तो गुलवेश रज्जा को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी है। जबकि जगदीश नाथ गोस्वामी को प्रचार मंत्री बनाया है इसके अलावा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट भगवत प्रसाद को ईकाई का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है।वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में नन्द गोपाल यादव, गोविंद दानू और मो०उमर को शामिल किया गया है वहीं तय किया गया कि संगठन पत्रकारों के हितों की लड़ाई में अग्रणी रहेगा।इस मौके पर ब्लांक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन प्रसाद, हल्दूचौड़ ईकाई के अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट भी मौजूद रहे।वहीं लालकुआ नगर अध्यक्ष के पद पर ऐजाज हुसैन तथा महामंत्री मुकेश कुमार की नियुक्ति पूर्व में कर ली गई है।