
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला, 14 मई, 2023: दान-पुण्य और धार्मिक दृष्टि से मई का महीना महत्वपूर्ण माना जाता है। एक तरफ, जहां मई की शुरुआत वैशाख माह के अंतर्गत हुई तो वहीं इसका समापन ज्येष्ठ माह के साथ होगा। ज्येष्ठ में वरुण देव की आराधना की जाती है, जो जल के प्रतीक हैं। ऐसे सुअवसर पर, श्री श्याम करुणा फाउंडे्शन द्वारा यहां 59वें भंडारे का आयोजन किया गया।
पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 में आयोजित इस भंडारे में आमजन की सुविधा के लिए भोजन व्यवस्था की गई। श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के सेवादार एवं जाने-माने समाज सेवक श्री अमिताभ रूंगटा ने कहा कि आज तपती गर्मी से राहत देने के लिए हमने जरूरतमंदों की मदद के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की। हमें प्रसन्नता है कि भंडारे का आयोजन निरंतरता के साथ संभव हो पाया है। हम आगे भी मानव सेवा के अपने संकल्प को जारी रखेंगे।
भोजन वितरण के कार्य में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, निधि, आदि के अलावा कुछ स्वयंसेवियों ने भी योगदान किया।