दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@admin
बहादुरगढ़।
सैनिक नगर में 23 मार्च को आयोजित शहीद सम्मान समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर
शहीदी दिवस पर लगेगा विशाल रक्तदान शिविर, उत्कृष्ट कार्य करने वाली
महिलाएं होंगी सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित
झज्जर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आयोजित किया जा रहा है शहीद सम्मान समारोह
बहादुरगढ़। शहर के सैनिक नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर (बारातघर) में शहीदी
दिवस पर 23 मार्च को होने वाले शहीद सम्मान समारोह को सफल बनाने को लेकर
तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। समारोह की संयोजक व झज्जर भाजपा महिला
मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं नगर पार्षद डा. नीना सतपाल राठी शहरी व ग्रामीण
क्षेत्रों में जाकर युवाओं, महिलाओं व आमजन से सम्पर्क करते हुए उन्हें
इस समारोह में बढ़चढ़ कर भाग लेने का निमंत्रण दे रही है। शहीदी दिवस पर
2 कार्यक्रम होंगे। इनमें जहां बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित होगा
तो वहीं समाज उत्थान व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली
महिलाओं को भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित
भी किया जाएगा। नारी शक्ति, युवाओं व अन्य लोगों की बढ़चढ़ कर भागीदारी
इस कार्यक्रम में होगी।
झज्जर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं नगर पार्षद डा. नीना सतपाल
राठी ने डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता के
दौरान युवाओं, महिलाओं व आमजन को 23 मार्च को होने वाले शहीद सम्मान
समारोह का न्यौता दिया। डा. नीना सतपाल राठी ने बताया कि शहीद सम्मान
समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं
राज्यसभा सांसद व हरियाणा भाजपा प्रभारी बिपल्ब कुमार देब शिरकत करेंगे,
जबकि अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोहतक से सांसद डा. अरविंद शर्मा शिकरत
करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष
औमप्रकाश धनखड़ करेंगे। डा. नीना सतपाल राठी ने उक्त समारोह को सफल बनाने
के लिए दिन-रात एक किया हुआ है। उन्होंने खासतौर पर युवाओं, बेटियों व
महिलाओं से आह्वान भी किया वे शहीदों के सम्मान में आयोजित होने वाले
रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए
रक्तदान करें। डा. नीना सतपाल राठी ने शहर के विभिन्न वार्डों व ग्रामीण
क्षेत्रों में जाकर शहीद सम्मान समारोह के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने
कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनके
दिखाये मार्ग पर चलकर ही हमें अपने देश व समाज के उत्थान के लिए कार्य
करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सैनिक नगर में शहीदी दिवस पर 23 मार्च को
सुबह 10 बजे शहीद सम्मान समारोह शुरू होगा। शहीद भगत सिंह, राजगुरु व
सुखदेव की प्रतिमाओं के अनावरण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। इस
दौरान देशभक्ति संगीत कार्यक्रम भी होगा। समारोह को लेकर सभी तैयारियां
पूरी की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने व व्यवस्थाएं बनाये रखने को
लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी जा रही है।