शगुफ्ता परवीन
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रुड़की : देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर कॉलेज के समीप मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एसओजी का एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायर की और एक गोली बदमाश के पैर मैं जा लगी है।जबकि दो बदमाश फरार बताए जा रहे हैं।
घायल बदमाश और पुलिसकर्मियों को तुरंत ही रुड़की सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है, जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को मिली वह भी तुरंत रुड़की सिविल हॉस्पिटल पहुंच गए और उन्होंने घायल पुलिसकर्मी का हाल जाना।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने कोर कॉलेज के समीप बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। जैसे ही तीन बदमाश कोर कॉलेज के समीप पहुंचे तो पुलिस के द्वारा बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने तुरंत ही पुलिस पर फायर कर दी।
बदमाशों की गोली से एक एसओजी का जवान घायल हो गया। पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायर की और एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी, तुरंत ही पुलिस के द्वारा घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को रुड़की सिविल हॉस्पिटल लाया गया है, जहां पर पुलिसकर्मी और बदमाश का इलाज चल रहा है।
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। जिस बदमाश को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है, वह पहले भी गोकशी के कई मामलों में वांछित चल रहा है और अन्य अपराधों में भी बदमाश को शामिल बताया जा रहा है।
बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, बदमाश किस वारदात को अंजाम देना चाहते थे। जैसे ही पूरी वारदात की सूचना एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को लगी वह भी मौके पर पहुंचे उनके साथ एसपी सिटी ने भी घायल एसओजी के जवान के बारे में जानकारी ली।