
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@dakshdarpan24-ingmail-com
लोक सभा जालंधर सीट के उपचुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। वहां आप प्रत्याशी ने जीत हासिल की। इस जीत की खुशी में, विधानसभा क्षेत्र कालका के लोहगढ़ स्थित कार्यालय में जश्न मनाया गया। सभी आप कार्यकर्ताओं ने रंजीत उप्पल की अगुवाई में लड्डू बांटकर एवं ढोल नगाड़े बजाकर जीत का जश्न मनाया।जनता ने भारी मतों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जिताया। आप नेता रंजीत उप्पल ने चर्चा करते हुए कहा कि, यह जीत और जनता का समर्थन इस बात का इशारा कर रहा है कि पंजाब की जनता मौजूदा आप सरकार की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आ रही है। यही कारण है जनता ने आप उम्मीदवार को भारी मतों से जीता कर संसद में भेजा ताकि लोकसभा में भी पंजाब की आवाज को बुलंद किया जा सके। उन्होंने कहा भ्रष्ट भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है यह शुरुआत अब पंजाब से शुरू होकर पूरे देश में एक लहर बनेगी।

रंजीत उप्पल ने कहा,आने वाला समय आम आदमी पार्टी का होगा। जनता जान चुकी है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ही इस देश का भविष्य सुरक्षित है। रंजीत उप्पल ने सभी मेहनत कश कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने दिन रात जी तोड़ मेहनत कर आम आदमी पार्टी को विजय दिलवाई। इस वक्तव्य के दौरान ,कैप्टन अमरजीत सिंह, ईश्वर सिंह, यादविंदर सिंह, चिंतामणि भारद्वाज, मंजू भूरिया ,हसनैन शेख, स्वर्ण पाल सिंह, मनजीत सिंह काहलों, नवीन चौहान, गुलशन सिंह, गुरचरण सिंह,ओमपाल सिंह,के के जोशी मौजूद रहे।