दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़, 13 मई। शनिवार को जननायक जनता पार्टी को गुरुग्राम में उस समय और मजबूती मिली जब मानेसर में भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष हेमलता यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। जेजेपी स्थानीय निकाय (यूएलबी) प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ऋषि राज राणा ने हेमलता और उनके समर्थकों को पार्टी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से जेजेपी में शामिल करवाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से मानेसर नगर निगम चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में पार्टी में शामिल होने वालों की संख्या में और इजाफा होगा।
हेमलता यादव के साथ जेजेपी में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में गीता वर्मा, मीनाक्षी शर्मा, बीरमति यादव आदि महिलाएं है। उन्होंने कहा कि जेजेपी की नीतियों और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है और अब वे मानेसर में जेजेपी की मजबूती के लिए काम करेगी।