बारिशवओलावृष्टिकेकारणफसलोंकेहुएनुकसानकीकरवाईजाएगीविशेषगिरदावरी, मुख्यमंत्रीनेकीघोषणा ।फसलक्षतिपूर्तिपोर्टलपरफसलकेनुकसानकीजानकारीसमयपरअपलोडकरनासुनिश्चितकरेंकिसान- मनोहरलाल।फसलक्षतिपूर्तिपोर्टलपरफसलकेनुकसानकीजानकारीसमयपरअपलोडकरनासुनिश्चितकरेंकिसान- मनोहरलाल।किसानोंकेहितोंकीरक्षाऔरउनकाकल्याणसुनिश्चितकरनाहमारीसर्वोच्चप्राथमिकता- मुख्यमंत्री
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़, 21 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान आज घोषणा करते हुए कहा कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी।
श्री मनोहर लाल ने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसल के नुकसान की जानकारी ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर तय समय यानी 72 घंटे में दर्ज करना सुनिश्चित करें ताकि खराब हुई फसलों का समय पर मुआवजा उन्हें दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अपने किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसानों के हितों की रक्षा और उनका कल्याण सुनिश्चित करना हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसलिए किसान भाई भी पोर्टल पर अपनी फसल क्षति की जानकारी जल्द से जल्द अपलोड करें ताकि उचित सत्यापन के बाद उन्हें मुआवजे का भुगतान किया जा सके।
