– दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
13 मई, झज्जर। दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एशोसिएसन की प्रधान नीलम अहलावत के गांव लुहारी, पाटोदा एवं कुलाना में पहुंचनें पर ग्रामिणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
दी झज्जर केन्द्रीय बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने उपस्थित ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंनें चेयरपर्सन बनते ही एक संकल्प लिया कि मैं गंाव-गांव में जाउंगी और किसानों, मजदूरांें एवं छोटे दुकानादारों व महिलाओं से रु-ब-रु होकर उनकी समस्याओं के बारे में जानुंगी और उनका समाधन करवाने का प्रयास करुंगी इसी कड़ी के तहत आज यहां पहुंचीं हूं। सहकारी बैंक आज किसानों, मजदूरों एवं छोटे दुकानादारों व महिलाओं को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा हैं। चाहें कोई काम शुरु करनें के लिए ऋण देने की बात हो या किसानों को खाद-बीज व कीटनाशक दवाईयां उपलब्ध करवाने की बात हो या जो महिलाएं अपना कोई भी कार्य शुरु करने के लिए जे.एल.जी संयुक्त देयता समूह बनाकर ऋण देने की बात हो या युवाओं को अपना काम आरम्भ करने के लिए लोन देने की बात हो के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर उन्होनें ग्रामिणों से आवाहन किया कि सहकारी बैंक के साथ जुड़कर चाहे ऋण लेने की बात हो या अपनी पूंजी जमा करवाने की बात हो सहकारी बैंक आपका अपना बैंक है। उन्होनें आगे बताया कि प्रत्येक अंतिम व वंचित व्यक्ति को सहकारी बैंक से जोड़ने की मुहिम जारी है। सहकारी बैंक आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों में जागरुकता पैदा हुई है और लोग सहकारी बैंक से जुड़कर इसका फायदा उठा रहे है। उन्होनें बताया कि दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से महिलाओं को संयुक्त देयता समूह (ज्वांईट लाईविलिटी ग्रुप) की संरचना कर उन्हें पचास हजार तक की धनराशि उन्हें काम शुरु करने के लिए दी जा रही है। जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में एक अनूठा कदम है। जिसके माध्यम से महिलाएं अपना स्वयं का रोजगार आरम्भ कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हो रहीं है। जेएलजी के माध्यम से समूह बनाकर महिलाएं न सिर्फ अपने परिवार एवं दूसरी महिलाओं को भी रोजगार प्रदान करने का काम कर रहीं हैं।
इस अवसर पर माच्छरौली ब्लॉक समिति के चेयरमैन धर्मेन्द, तेजपाल लुहारी, मोनू खुड्डन, सरोज माच्छरौली सहित सरपंच एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।