दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पंचकूला
वरिष्ठ नागरिक मंच जिला पंचकूला द्वारा आज वरिष्ठ सदस्य एच सी गेरा का 71 वां जन्मदिन मंच के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों के संग मनाया । इस मौके पर जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला के पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग के विशेष अतिथि के रूप में पहुंचने पर सभी सदस्यों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया तथा उनको इस बात के लिए बधाई दी कि उनके द्वारा पिछले 4-5 वर्षों के दौरान बतौर जजपा जिला अध्यक्ष किए गये उल्लेखनीय कार्यो की वज़ह से जजपा आज पंचकुला में एक प्रमुख राजनीतिक दल के रूप मे उभरी है । इस मौके पर नागरिक सभा के सदस्यों ने पंचकुला में वरिष्ठ नागरिकों को पेश आ रही कुछ कठिनाइयों से भी ओ पी सिहाग को अवगत करवाया। इस अवसर पर सिहाग ने गेरा जी के 71 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ रहने तथा दीर्घायु की कामना की, साथ ही उपस्थित सदस्यों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा जिला प्रशासन से शीघ्र हल करवाने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवं एमिनेंट सिटीजन सी एम विंडो पंचकूला सदस्य निगरानी समिति के सी भारद्वाज , हल्का प्रधान पंचकूला करम सिंह चहल के इलावा वरिष्ठ सदस्य आजाद दिलेर, कमलेश गुप्ता, पुरुषोत्तम ठाकुर, धर्मवीर खराब,जीत राम ,बलराम, सतीश बजाज, ओ पी गुप्ता, सुदेश पाठक, राजवीर चौधरी, छत्रपाल राणा, राकेश कपूर, नीरज सोमानी, उमेश गुप्ता, जगदीश, सुखी कोच व सुरेश शर्मा भी शामिल रहे।