उत्तराखंड-जघन्य अपराध तिहरे हत्याकांड में आरोपी की पत्नी की लाश मिली, 4 लोगों की हत्या से पहाड़ थर्राया।उत्तराखंड-जघन्य अपराध तिहरे हत्याकांड में आरोपी की पत्नी की लाश मिली, 4 लोगों की हत्या से पहाड़ थर्राया

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

शगुप्ता परवीन

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पिथौरागढ़- बीती शुक्रवार को पिथौरागढ़ से सनसनीखेज हत्याकांड की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने पत्नी का गला घोट कर और पड़ोस के घर में सो रही भाभी, ताई और चचेरी बहन की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। मामला पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। आरोपी हत्याकांड को अंजाम देकर पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

दरअसल जानकारी के मुताबिक गंगोलीहाट से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर बुरुसुम, पट्टी बोकटा गांव में छोलिया नृत्य (कुमाउंनी लोकनृत्य) पेशे से जुड़े शेर राम और मोहन राम का परिवार अलग-बगल रहता है। बीते शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे शेर राम की पहली पत्नी हेमंती देवी (68), बहू रमा देवी (25) पत्नी प्रकाश राम और मायके आई हुई बेटी माया (21), निवासी ग्राम डूनी घर में एक ही कमरे में सो रहे थे। जबकि, शेर राम की मूक- बधिर दूसरी पत्नी बसंती देवी घर के भूतल पर बनी गोशाला गई थी।

इसी दौरान संतोष राम (42 वर्ष) पुत्र मोहन राम ने पड़ोस के घर में सो रही अपनी ताई हेमंती, भाभी रमा और चचेरी बहन माया की की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी।

बता दे हत्याकांड के करीब 16 घंटे बाद पुलिस ने हत्या आरोपी की पत्नी की लाश घटनास्थल से कुछ दूर स्थित एक बंद घर से बरामद किया। पुलिस का दावा है कि हत्याकांड की वजह आपसी घरेलू विवाद है।bवही महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने डीएम और एसपी से मामले की चर्चा कर घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

यह खबर भी सामने आई है कि हत्या आरोपी आए दिन अपने ताऊ के परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा करता था। इसकी शिकायत उसके ताऊ के बेटे जोगा राम ने पूर्व में पुलिस और प्रशासन से भी की थी।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि संतोष ने 10 दिन पूर्व भी प्रकाश के परिजनों को धमकी दी थी और उन्हें घर से भी निकाला था। तब पीड़ित परिवार ने गांव के ही दुकानदार त्रिलोकनाथ के घर रात काटी थी।

वहीं दूसरी ओर सीओ महेश जोशी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान रात करीब नौ बजे घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक बंद पड़े घर में हत्यारोपी की पत्नी चंद्रकला (35) की लाश बरामद हुई।

पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि हत्यारोपी सनकी प्रवृत्ति का था। आरोपी छोलिया नर्तक है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी करली जाएगी। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए ड्रोन की भी मदद जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *