बधाई बधाई बधाई बधाई । शादी की सालगिरह की बधाई।
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com सफीदों : कांग्रेस के स्थानीय नेता दलविंदर चंदन और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की जिला जींद ग्रामीण इकाई की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चंदन कितने खुशनसीब हैं कि उन्होंने चार धाम की पवित्र यात्रा संपन्न कर आज घर लौट कर अपनी शादी की सालगिरह हर्ष और उल्लास के साथ मनाई तो उनके शुभचिंतकों समर्थकों और पड़ोसियों ने उनके घर पहुंच कर बधाई दी उनका मुंह मीठा कराया और सुंदर भविष्य तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। यह उनकी 29 वीं वैवाहिक सालगिरह है।
यह दंपत्ति इस क्षेत्र में ही नहीं पूरे जींद जिले में सकारात्मक और सामाजिक दृष्टिकोण के लिए मशहूर है तो धार्मिक भावनाओं से परिपूर्ण भी है। दीन हीन की मदद करना ,जन सेवा करना दोनों पति-पत्नी के स्वभाव और संस्कार में विद्यमान है। दोनों कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता हैं और जन्मजात कांग्रेस की विचारधारा से ताल्लुक रखते हैं। इनका एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
दक्ष दर्पण मीडिया की तरफ से दोनों को हार्दिक शुभकामनाएं।