Rajasthanजंगल में मिले नर कंकाल का हुआ खुलासा : लेन-देन में विवाद के चलते 1 महीने पहले हुई थी अधेड़ की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर 20 मार्च। 3 दिन पहले वजीरपुर थाना अंतर्गत मैडी व मठ के जंगल में एक नर कंकाल मिलने के मामले का थाना पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। लेनदेन के विवाद के चलते 1 महीने पहले अधेड़ की हत्या हुई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी मुनेश जाट पुत्र बिजेंद्र (40) निवासी रायपुर तथा हेम सिंह उर्फ हेमी गुर्जर पुत्र राम सिंह (50) और देवेंद्र उर्फ देवू गुर्जर पुत्र भरत सिंह (24) निवासी मठ थाना वजीरपुर को गिरफ्तार किया है।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 15 मार्च को मठ के जंगल में एक नर कंकाल पड़ा होने के बारे में चरवाहे से मिली सूचना पर एसएचओ योगेंद्र शर्मा मय टीम के मौके पर पहुंचे। नर कंकाल क्षत-विक्षत स्थिति में था, जानवर शव का अधिकांश हिस्सा खा गये थे। मृतक की पहचान मठ निवासी भीम सिंह गुर्जर के रूप में की गई।
परिजनों को मौके पर बुलाकर पहचान करवाई गई। जिनकी रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। सनसनी खेज ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए एसपी अग्रवाला द्वारा एएसपी प्रकाश चंद व सीओ विजय कुमार सांखला के नेतृत्व में विभिन्न टीम गठित कर उन्हें अलग-अलग टास्क दिए गए। एसएसएल और एमओबी टीम को मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गये।
एसएचओ योगेंद्र शर्मा मय टीम द्वारा मौके पर मिले साक्ष्य, तकनीकी सहायता एवं सूचना संकलन से प्राप्त जानकारी के आधार पर मात्र 3 दिन में इस घटना का खुलासा कर आरोपी हेम सिंह उर्फ हेमी गुर्जर, मुनेश जाट और देवेंद्र उर्फ देवू गुर्जर को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि 28 फरवरी को तीनों भीम सिंह गुर्जर के साथ पैदल-पैदल जंगल की तरफ गए थे।
दोपहर के समय लेनदेन की बात पर चारों में झगड़ा हो गया। विवाद के कारण तीनों अभियुक्तों ने भीम सिंह गुर्जर की हत्या कर दी और वहां से भाग गए। ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में कॉन्स्टेबल मानवेंद्र सिंह, जितेंद्र और समय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *