दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चरखी दादरी:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सब्जी मंडी कार्यकारी प्रधान नीतिन जांघू की अगुवाई में उनकी टीम ने मीठे पानी की छबील लगाकर किसानों की प्यास बुझाई। नीतिन जांघू ने इस दौरान फसल बेचने से वंचित रहने वाले किसानों को भी मौका देने के लिए सरकार से मांग की।
सरकार द्वारा दादरी जिले सहित छह जिलो में दो दिन के लिए सरसों की खरीद दोबारा शुरू की गई। पहले ही दिन फसल लेकर काफी संख्या में किसान पहुंचे जिसके चलते लंबी लाइन लगी और किसानों को गर्मी के मौसम में पेयजल व दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उसी को देखते हुए शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सब्जी मंडी कार्यकारी प्रधान नीतिन जांघू व उनकी टीम ने मंडी आने वाले किसानों के लिए पेयजल उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया। जिसके तहत उनकी टीम द्वारा मीठे पानी की छबील लगाकर किसानों को शर्बत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई गई। नीतिन जांघू ने कहा कि मंडी आने वाले किसानों की दो किलोमीटर से भी लंबी लाइन लगी हैं। किसान अपने ट्रैक्टर को छोड़कर जा नहीं सकता और उपर से तेज गर्मी है। ऐसे में किसानों को पीने के पानी की सख्त आवश्यकता थी उसी को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए पानी की व्यवस्था करवाई गई। नीतिन जांघू ने कहा कि सरकार द्वारा केवल दो दिन के लिए ही खरीद शुरू की है जिससे नंबर नहीं आने के डर से बचे हुए सभी किसानों को मजबूरीवश फसल लेकर आना पड़ा। उन्होंने कहा कि दो दिन में बचे हुए सभी किसानों की फसल नहीं बिक सकती सरकार को सभी किसानों की फसल खरीद के लिए उनको और समय दिया जाना चाहिए ताकि किसान सरकारी खरीद के तहत अपनी फसल बेच सके। उन्होंने कहा कि पहले ही किसान ओलावृष्टि व पाले की मार से फसल प्रभावित होने से नुकसान उठा रहा है वहीं अब सरकारी खरीद में उसकी फसल भी नहीं बिकी तो उसे प्रति क्विंटल करीब एक हजार रुपये का और हर्जाना उठाना पड़ेगा। इसलिए सरकार को और समय देकर सभी किसानों की फसल की खरीद करनी चाहिए।

