नई दिल्ली. टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान वनडे में भी संभालेंगे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हार का दर्द वो अभी भूले नहीं होंगे. यही वजह है कि वो 50 ओवरों के क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम पर करारा प्रहार करने का प्रयास करेंगे. उधर, वनडे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या की वापसी हो रही है. युजवेंद चहल जैसे स्पिनर भी कंगारुओं से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. आइये हम आपको वनडे सीरीज के पूरे शेड्यूल के बारे में बताते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के सभी मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होंगे. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. फिर दोनों टीमें विशाखापत्तनम के लिए प्रस्थान करेंगी. जहां 19 मार्च को सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. इसके बाद 22 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने भारत दौरे का आखिरी मुकाबला खेलेगी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.