रूरल डेवलपमेंट काउंसिल हमेशा सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए तत्पर :अनु दाँगी।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

कार्यक्रम में श्रीमती सोना दांगी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पंचकूला :रूरल डेवलपमेंट काउंसिल के तत्वाधान में महम हल्का के मदीना गाँव में रूरल डेवलपमेंट काउंसिल ने रंश कीआ (kIA motors) के साथ मिलकर निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया । इसमें डॉक्टर दिनेश शर्मा तथा टीम ने लगभग 300 लोगों के नेत्रों की जाँच की । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सोना दाँगी धर्मपत्नी पूर्व मंत्री श्री आनंद सिंह दाँगी ने शिरकत की ।श्रीमती दाँगी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के शिविर समय समय पर लगते रहने चाहिए ताकि बुजुर्गों को सहूलियत हो । हरियाणा रुरल डेवलपमेंट काउंसिल की प्रेसिडेंट श्रीमती अनु दाँगी ने बताया की रूरल डेवलप्मेंट काउंसिल हमेशा समाज सेवा में अपनी भूमिका निभाने के लिए तत्पर है तथा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है । उन्होंने कहा कि आने वाले मातृ दिवस के उपलक्ष्य में मातृ शक्ति के लिये लगाये गये शिविर से बेहतर क्या हो सकता है ।वाईस प्रेसिडेंट एवं रंश कीआ की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति बंसल ने बताया कि जिनकी आँखों का ऑपरेशन होना है उन्हें ऑपरेशन के लिए रोहतक ले जाया जाएगा तथा ऑपरेशन के बाद घर तक पहुँचाने की व्यवस्था भी काउंसिल ही करेगी । इस अवसर पर निशुल्क चश्मे तथा दवाइयाँ वितरित की गयी । इस अवसर पर समाज सेविका ज्योति बंसल तथा टीवी एक्ट्रेस अंजवी सिंह हुडा ने भी शिरकत की ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *