दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चंडीगढ़ कालका में आम आदमी पार्टी के नेता रणजीत उप्पल ने कहा है कि जनता की आवाज को बुलंद करने वाले निर्भीक पत्रकार आकर्षण उप्पल की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है। गंभीर धाराओं के तहत उन पर मुकदमा दर्ज किया गया।उनका कसूर इतना था कि तहसीलदार से परेशान हुई जनता के साथ खड़े होकर,तहसीलदार से सवाल जवाब किया। यह सारा मामला कैमरे के सामने था फिर भी तानाशाह सरकार ने गंभीर धाराएं लगाते हुए मामला दर्ज कर दिया। आकर्षण उप्पल उसी पंजाबी समुदाय से आते हैं जिस पंजाबी समुदाय ने यहां से मुख्यमंत्री को पंजाबी होने के नाते गले लगाया और भारी मतों से जीता कर मुख्यमंत्री बनाया। वैसे तो भाजपा के इन तानाशाहों का, ना कोई दीन है, ना ईमान है, ना धर्म है, ना जाति है और ना समुदाय। इनका काम सरकार के खिलाफ उठ रही हर आवाज को दबाना है। किसान आंदोलन पर, खिलाड़ी आंदोलन पर, पहलवान आंदोलन पर ,और अब यह पत्रकार आंदोलन इस सरकार की ताबूत में आखिरी कील ठोक देंगा।