पहरावर की जमीन मामले पर ब्राह्मण सभा एचएमटी पिंजोर कालका ने मुख्यमंत्री व सांसद कार्तिकेय शर्मा का किया धन्यवाद

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love


दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चंडीगढ़
पहरावर गांव की 15 एकड़ 3 कनाल से ज्यादा जमीन गौड़ ब्राह्मण संस्था को 33 साल के पट्टे पर दी थी लीज की शर्त पूरी न होने के कारण नगर निगम ने 2022 में लीज रद्द कर दी थी। ऐसे में यह जमीन वापस निगम के पास चली गई थी। यह मामला न्यूज़ में सुर्खियों पर था। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग में गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को नगर निगम की भूमि 33 वर्ष की अवधि के लिए पट्टे पर देने की मंजूरी देने के बाद ब्राह्मण सभा एचएमटी पिंजोर कालका के प्रधान शमशेर शर्मा की अध्यक्षता में रेड बिशॉप पंचकूला मैं ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के बाद प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि युवा सांसद कार्तिकेय शर्मा की अपील पर 11 दिसंबर को करनाल में भगवान परशुराम ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन हुआ था। उस आयोजन में ब्राह्मण सभा एचएमटी पिंजोर कालका से सैकड़ों लोग अपनी अपनी गाड़ियों में व आधा दर्जन बसों में बैठकर करनाल गए थे। आयोजन में मुख्य मंत्री के साथ कार्तिक्ये शर्मा सांसद डीपी वत्स, अरविंद शर्मा व विधायक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया बताया कि कार्तिकेय शर्मा सांसद एवं हमारे युवा साथी ने ब्राह्मण समाज की अनेकों मांगे रखी थी। उसमें मुख्य मांग पहरावर गांव की जमीन गौड़ संस्था को नए सिरे से लंबी अवधि के लिए लीज पर देने बारे थी। ब्राह्मण समाज की मुख्य डिमांड को कल माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने कार्तिकेय शर्मा व ब्राह्मण समाज तथा उनके नेताओं की रिक्वेस्ट को मानते हुए कैबिनेट की मीटिंग में 33 साल के लिए गौड़ शिक्षा संस्थान को पट्टे पर देने बारे प्रस्ताव पास किया। इसके लिए कार्तिकेय शर्मा जी व समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से मनोहर लाल मुख्यमंत्री व हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हैं व 36 बिरादरी व कालका की ओर से जो हमारे साथ जुड़े हुए हैं सभी का धन्यवाद करते हैं। हरियाणा सरकार का यह फैसला आगे भी सभी जाति व समाज के लिए अच्छा साबित होगा। व हरियाणा सरकार से अपील करते हैं कि इस जमीन पर जल्दी से जल्दी कॉलेज व अन्य शिक्षा संस्थान बनवाया जाए ताकि उस एरिया में हरियाणा प्रदेश के बच्चे वहां पढ़ सके।
प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया की ब्राह्मण सभा मुख्यमंत्री कार्यालय से अपॉइंटमेंट लेकर सांसद कार्तिकेय शर्मा के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर उनका धन्यवाद करेंगे। बैठक में प्रधान शमशेर शर्मा, पूर्व प्रधान राजबीर भारद्वाज, मोहन लाल वत्स, रत्न चंद शर्मा व रामबाबू, सुशील पाठक, अरविंद जोशी, हरिभगवान शर्मा, बलराज शर्मा, रामप्रताप शर्मा आदि अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *