
विशाल मल्होत्रा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com डेराबस्सी(मोहाली)। समाज सेवा में संलग्न सामाजिक संस्थाओं की जितनी तारीफ करें उतनी कम है क्योंकि विश्व काम में लगे सभी लोग समाज की समर्पित भाव से सेवा करते हैं।

ऐसी कई संस्थाएं पंजाब के मोहाली क्षेत्र में सेवारत हैं इन्हीं में से एक हैंड टू हैंड सामाजिक संस्था ने लालडू निवासी दिव्यांग हरदयाल नामक व्यक्ति को बैट्री से चलने वाली ट्राई साइकिल दिलवाई। इस अवसर पर हैंड टू हैंड सामाजिक संस्था के पदाधिकारी श्री जगदीश चंद्र मल्होत्रा, सरदार चरणजीत सिंह, कविता और उषा गौतम उपस्थित रहे।