ऐसे उदाहरण बहुत कम मिलते हैं।
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com। देश भर में जहां हिंदू लड़कियों को इस्लामिक लव जिहाद का शिकार बनाया जाता है। अकेले केरल में 30 हजार से अधिक लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाया गया है उसी पृष्ठभूमि पर दि केरला स्टोरी फिल्म बनी हुई है।
वहीं अब उसी केरल से एक हिंदू बेटी का बहुत सुन्दर अनुपम उदाहरण भी आया है। एक 10 वर्षीय हिंदू लड़की को अब्दुल्ला और उसकी पत्नी खदीजा ने केरल के कासरगोड से गोद लिया था।
पढ़ाया लिखाया, योग्य बनाया… माता-पिता को खो चुकी यह लड़की अब 22 साल की है।
अब्दुल्ला व पत्नी ने अपनी गोद ली हुई हिन्दू बेटी की शादी
हिंदू विधिपूर्वक एक योग्य हिंदू लड़के से कर दी। हिन्दू समाज में इस कार्य की सराहना हो रही है।
(साभार सौजन्य मैथिली ठाकुर )