सतीश कुमार मसूरी
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
मसूरी
श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर समिति की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया मलिंगार चौक से आयोजित शोभा यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंची इसके बाद विभिन्न झांकियों के साथ पिक्चर पैलेस माल रोड होते हुए शोभा यात्रा श्री साईं मंदिर पहुंची इस दौरान जगह-जगह पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
शोभा यात्रा का एक दृश्य
इस अवसर पर समिति के महासचिव सुरेंद्र सिंघल ने बताया कि पिछले 28 वर्षों श्री स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दूर-दूर से श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया और साईं बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया।
वही समिति के कोषाध्यक्ष आर एस मूर्ति ने बताया कि सन 1996 में साईं मंदिर की स्थापना की गई थी और तब से लेकर आज तक शोभायात्रा निकाली जाती है।