दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
मोहाली, 9 मई पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय एस.ए.एस. नगर मोहाली अंतर्गत नसीब कॉम्प्लेक्स खरड़ के शाखा प्रमुख पाखर सिंह थिंड ने कहा कि स्व. कमेश कुमार पुत्र निर्मल सिंह निवासी मकान नंबर 9, मन्नत निवास, गली नंबर 1, स्वराज नगर, खरड़ ने रु.18,00,000/- का होम लोन लिया था। स्व. कमेश कुमार ने पीएनबी बैंक द्वारा वर्ष 2022 में पीएनबी मेट लाइफ लोन प्रोटेक्शन इंश्योरेंस में केवल 31284/- प्रीमियम राशि के साथ ऋण सुरक्षित किया गया था। उन्होंने कहा कि कमेश कुमार की मृत्यु ऋण लेने के एक वर्ष बाद ही हो गई थी और मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी। इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए पीएनबी द्वारा बीमा कंपनी द्वारा बताई गई सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएं। पीएनबी क्रेडिट लाइफ के रीजनल मैनेजर शैलेश शर्मा द्वारा पूर्ण एवं सत्रह लाख अठासी हजार (17,88,000/-) रुपये की ऋण दावा राशि पीएनबी मंडल प्रमुख को सौंपी गई। पीएनबी सर्कल प्रमुख मोहाली श्रीमती रीटा जुनेजा ने मृतक के वारिसों को ऋण सुरक्षित बीमा की दावा राशि का चेक भेंट किया। पंजाब नैशनल बैंक के रेम हेड रवि कुमार, पंजाब नेशनल बैंक मोहाली सर्कल के एजीएम संजीव कुंडल, एसोसिएशन मेंबर अमनदीप सिंह और अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। मृतक की माता तृप्ता देवी ने पीएनबी के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरे पुत्र ने पीएनबी से वर्ष 2022 में पीएनबी बैंक के माध्यम से घर बनाने के लिए होम लोन लिया था, जिसमें बैंक प्रबंधक पाखर सिंह थिंड ने गृह ऋण सुरक्षा बीमा करवाने की सलाह दी गई थी और मेरे बेटे ने 31284/- की प्रीमियम राशि के साथ पीएनबी मेट लाइफ होम लोन सुरक्षा बीमा करवाया था। मेरे बेटे की होम लोन होने के एक वर्ष बाद ही मौत हो गई। होम लोन प्रोटेक्शन इंश्योरेंस के जरिए कर्ज माफ कर बैंक ने हमारे बेटे का साया चले जाने का बोझ काफी हद तक कम किया है।
पीएनबी सर्कल प्रमुख मोहाली श्रीमती रीटा जुनेजा, शाखा प्रमुख पाखर सिंह थिंड, एसोसिएशन मेंबर अमनदीप सिंह, रेम हेड रवि कुमार, पंजाब नेशनल बैंक मोहाली सर्कल के एजीएम संजीव कुंडल, और पीएनबी क्रेडिट लाइफ के रीजनल मैनेजर शैलेश शर्मा द्वारा स्व. कमेश कुमार की माता तृप्ता देवी को चैक देते हुए