दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी (संतोष सैनी,08 मई 2023). रायपुररानी अनाजमंडी में 20 मई को श्री श्याम कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. आयोजन कमेटी के सदस्य रोबिन गुप्ता ने बताया. कि 19 मई को निशान शोभायात्रा निकाली जाएंगी. और 20 मई को शाम साढ़े छह बजे से रायपुररानी की अनाजमंडी में श्री श्याम कीर्तन व भगवती चौकी जय मां शारदा ग्रुप के तत्वाधान में करवाई जाएंगी. कीर्तन गायिका रश्मि शर्मा समस्तीपुर, शर्मा ब्रदर्स चण्डीगढ़ श्रद्धालुओ को भजनों से मंत्रमुग्ध करेंगे. और बाद में भंडारा भी लगाया जाएगा.