‘नरेंद्र मोदी से कुछ सीखो’, इमरान खान की ‘बेशर्मी’ के बीच पाकिस्तान में क्यों हो रही प्रधानमंत्री की तारीफ?

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

इस्लामाबाद. तोशाखाना केस के खुलासे के बाद पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ गया है. मामला सामने आने के बाद पाक नेताओं पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, इमरान खान विदेशों से मिले तकरीबन 111 गिफ्ट अपने साथ लेकर चले गए थे. इसके लिए उन्होंने सही कीमत भी अदा नहीं की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, परवेश मुशर्रफ समेत देश के 14 नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने भी तोशाखाना में जमा गिफ्ट की लूट की थी. वहीं इमरान खान द्वारा लाहौर से चुनाव प्रचार का आगाज करने के बाद शहबाज सरकार बैकफुट पर आ गई है. इस बीच पाकिस्तान की मीडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहा है.

दरअसल, तोशाखाना केस पर पाकिस्तान के फेमस पत्रकार रऊफ क्लासरा का कहना है कि पाकिस्तान में 10 प्रधानमंत्री और 4 राष्ट्रपति हुए, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में कोई भी भारत के प्रधानमंत्री के सामने नहीं टिक सकता. रऊफ क्लासरा ने अपने एक वीडियो ब्लॉग में दावा किया है कि पाकिस्तान के नेता 1990 से ही विदेशों से मिल रहे गिफ्ट की लूट रहे हैं.

पत्रकार रऊफ क्लासरा ने लगाए गंभीर आरोप
अपने वीडियो ब्लॉग में आरोप लगाते हुए पत्रकार रऊफ क्लासरा ने कहा कि नवाज शरीफ हो या इमरान खान, हर कोई अपने साथ करोड़ों की घड़ी, नेकलेस लेकर गया. क्लासरा ने दावा किया कि आरिफ अल्वी को एके-47 गिफ्ट में मिली थी. परवेज मुशर्रफ को गन दिया गया था. दोनों इसे अपने साथ ले गए थे. क्लासरा ने कहा, ‘पाकिस्तान में लोग पीएम मोदी की आलोचना करते हैं, लेकिन तोशाखाना मामला सामने आने के बाद पीएम मोदी के सामने पाक का कोई नेता नहीं टिकता. पाकिस्तान के नेताओं को पीएम मोदी से सीखना चाहिए.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *