शगुफ्ता परवीन
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
देहरादून कलियर : कलियर क्षेत्र के माजरी गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान पर गुलदार ने हमला कर दिया है, हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौक पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
कलियर क्षेत्र के माजरी गांव में गन्ने के खेत में काम करते हुए मजदूर पर गुलदार ने हमला कर दिया, गुलदार के हमले में मजदूर महक सिंह निवासी सोहलपुर घायल हो गया। जिसे पास के ही अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में फाइटर घर पर गिरा पायलट सुरक्षित। अस्पताल में उपचाराधीन।
बताया गया है कि माजरी गांव के किसान अपने खेतों की निराई गुड़ाई करने के लिए गन्ने के खेतों में गये हुए थे। जहां 11 बजे के करीब अचानक ही उन पर एक गुलदार ने जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में एक मजदूर महक सिंह गुलदार से संघर्ष करते हुए जख्मी हो गया। जबकि अन्य मजदूर वहां से भाग निकले।
रिश्वत लेने के आरोप में चौकी इंचार्ज गिरफ्तार
मजदूरों ने बताया कि घायल महक सिंह ने गुलदार के साथ संघर्ष कर अपनी और खेत में काम करने वाले मजदूरों की जान बचाई, जिसमें वह घायल हो गया। बाद में ग्रामीण घायल को इमली खेड़ा सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार कराया गया।
जंतर मंतर पर ट्रैक्टर और ट्रकों से पहुंच रहे किसान
वहीं सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया। वन दरोगा बीट अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुलदार के हमले में एक ग्रामीण के घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचकर गुलदार को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है!