शगुफ्ता परवीन
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
देहरादून
थत्यूड डांणा मेले से गांव जा रहे ग्रामीणों का वाहन अग्याराना से काड्ई जाख मोटर मार्ग पर एक बलोरों कैंपर (यूटिलिटी) अचानक अनियंत्रण होने पर सड़क पर पलटने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई । जब कि 6 लोग घायाल हो गए। जिन्हे स्थानीय लोग की मदद से सीएचसी थत्यूड लाया गया।
बता दें कि थत्यूड़ डांणा मेला थौलु से देर शाम थत्यूड अग्याराना से काड्ई जाख मोटर पर बलोरों कैंपर यूटीलेटी संख्या- UK-16 सी ए -0357 वाहन 18 से 20 व्यक्ति सवार बताए जा रहे। सूचना मिलने पर थाना थत्यूड से थानाध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर रवाना हुए घायलों को स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा निकाला गया।
एम्बुुलेंस के माध्यम से घायलो को सीएचसी थत्यूड भेजा गया। मौके पर बोलेरो कैंपर को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से हटाये जाने के बाद यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
नाम पता मृतक: प्रिया असवाल पत्नी जगत सिंह असवाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम काण्डा जाख थाना के कैपटी टिहरी गढ़वाल।
घायलों की सूची:
रीमा पुत्री रणदीप सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम मथौली थाना कैंपटी टिहरी गढ़वाल।
शिवानी पुत्री त्रिलोक सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम काण्डा जाख थाना के कैपटी ।
सुनील पुत्र रणदीप उम्र 15 वर्ष ग्राम मथौली थाना कैंपटी ।
मनीष पुत्र सुंदर सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम काण्डा जाख थाना के कैपटी ।
पायल पुत्री प्रताप सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम काण्डा जाख थाना के कैपटी ।
जसपाल पुत्र बलवीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम काण्डा जाख थाना के कैपटी टिहरी गढ़वाल घायल हो गए।