राज सिंह को भावभीनी विदाई देते हुए सहकर्मी ।
फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पटौदी । काम कोई भी हो वह छोटा या बड़ा नहीं होता है । काम से अधिक महत्त्व काम की गुणवत्ता का होता है । यह बात हेली मंडी नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारी राज सिंह को भावभीनी विदाई देते हुए सहकर्मियों के द्वारा कहीं गई । गौरतलब है कि राज सिंह हेली मंडी नगर पालिका में अपने जीवन के 60 वर्ष होने तक सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत रहे । अपने कार्यकाल के दौरान राज सिंह ने किसी प्रकार की किसी को भी शिकायत का मौका नहीं दिया । विशेष रूप से करोना काल के दौरान राज सिंह ने अपने सहकर्मियों के साथ पालिका कार्यालय से लेकर हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में ईमानदारी और निष्ठा के साथ साफ सफाई का कार्य कर आम जनमानस के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने में सक्रिय योगदान प्रदान किया । इस मौके पर आशु सैनी वीरेंद्र सिंह प्रिया मनीष कुमार सफाई कर्मचारी प्रधान सोनू दरोगा प्रीतम बुधराम दिनेश कुमार जेई अनिल कुमार बजरंग पटवारी सहित महिला सहकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे । पालिका कार्यालय हेली मंडी के सहकर्मियों के द्वारा राज सिंह को इस मौके पर पगड़ी और फूल माला पहनाकर विदाई दी । इसके साथ ही सहकर्मियों के द्वारा बताया गया कि अपने कार्यकाल के दौरान राज सिंह बिना किसी अनुपस्थिति के नियमित रूप से और इमानदारी से अपना कार्य करते रहे । यही कारण रहा कि राज सिंह नगर वासियों सहित कार्यालय में सभी के बीच एक अलग पहचान बना कर अपनी अमिट छाप छोड़ कर अन्य सहकर्मियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनकर सेवानिवृत्त हो रहे हैं । इस मौके पर राज सिंह ने कहा सहकर्मियों के द्वारा सेवानिवृत्ति के मौके पर जो उपहार उन्हें दिए गए , वह उपहार आजीवन यादगार बने रहेंगे । उन्होंने कहा कार्यकाल के दौरान सभी कर्मचारियों को एक दूसरे का सहयोग अवश्य करना चाहिए ।