फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com गुरुग्राम। महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने रविवार को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित कामकाजी महिला आवास का निरीक्षण किया गया। साथ ही यहां रह रही युवतियों, महिलाओं से बात की। आवास में पहुंचने पर उनका वार्डन कविता सरकार वे अन्य स्टाफ सदस्यों की तरफ से स्वागत किया गया।
डा. सुमिता मिश्रा ने कामकाजी महिला आवास में दौरे के दौरान बिल्डिंग व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां रहने वाली लड़कियों की संख्या, कमरों की संख्या व अन्य सुविधाओं पर वार्डन कविता सरकार से ब्यौरा दिया । वार्डन कविता सरकार ने आवास से संबंधित जानकारियां दी साथ ही ये बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार को समस्याओं से अवगत कराया जाता है जिनका निवारण समय-समय पर हो जाता है। निरीक्षण के दौरान वार्डन ने डा. सुमिता मिश्रा से यह भी निवेदन किया गया कि आवास में कामकाजी महिलाओं के लिए रहने की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए आवास में और कमरे बनाए जाएं। महिलाओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण आसानी से प्राप्त हो।
डा. सुमिता मिश्रा ने आश्वासन दिया की गुरुग्राम में क्योंकि जरुरत ज्यादा है कामकाजी महिला आवास की तो यहां पर जल्द से जल्द और नए कमरे बनाने की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाएगा ताकि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिले सके। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से नेहा दहिया, रेडक्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम से आकांक्षा, कुणाल मंगला, श्यामा राजपूत, संजू, सरोज व कामकाजी महिला आवास में रहने वाली महिलाएं, युवतियां मौजूद रहीं।