बाहर गए जिन 4 लड़कों को ढूंढा जा रहा था दूर दराज वह गाड़ी समेत समा गए नहर में ! कालूआना गांव की दुखद घटना।

दक्ष दर्पण समाचार सेवा
सिरसा (डिम्पल अरोड़ा)
जिला सिरसा के खंड डबवाली की राजस्थान की सीमा से सटे गांव कालु आना में एक बहुत ही दुखदाई घटना घटित हुई है। 13 जुलाई रात्रि को गांव के ही चार युवक कार में सवार होकर राजस्थान के लिए रवाना हुए थे। अगले दिन सुबह जब परिजनों ने फोन के माध्यम से सम्पर्क किया तो उन सभी के फोन बंद मिले।जिस पर परिजनों को संदेह होने लगा ।

उन्होंने क्षेत्र के साथ लगते गांव के सीसीटीवी कैमरे में युवकों की लोकेशन देखनी शुरू की। परिजनों ने ग्रामीणों और पुलिस के माध्यम से दूर दराज की क्षेत्र में भी छानबीन की गई,परंतु चार दिन तक युवकों का किसी भी प्रकार का कोई अता-पता नहीं चल पाया। जैसे ही ग्रामीण व संबंधित परिजन तलाश करते हुए राजस्थान कनाल के एरिया में उनकी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से देखा गया तो उनकी लोकेशन राजस्थान कनाल से पहले ही खत्म हुई पाई गई जिससे संदेह हुआ कि कहीं युवक राजस्थान कनाल में ही कार सहित न गिर गए हो । ऐसे में परिजनों और ग्रामीणों ने पिछले दो दिन से राजस्थान कनाल पर ही युवकों की तलाश जारी रखी । वहीं पिछले दो दिनों से गोताखोरों द्वारा संदेश व्यक्त जगह पर नहर में तलाश की गई। इसी बीच शुक्रवार को गोताखोरों को नहर की बेड के किनारे पर एक कार गिरी हुई मिली। जिसमें कार की हलचल होने से एक युवक विनोद उर्फ बिन्दर की डेड बॉडी को नहर में से बाहर निकाला गया । मौके पर मौजूद पुलिस भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है चार युवक रवींद्र उर्फ चौथ राम गांव कालु आना,बलबीर पुत्र लालचंद गांव गणेशगढ़ राजस्थान,रायसिंह पुत्र ओमप्रकाश गांव कालुआना,विनोद उर्फ बिंदर पुत्र देवीलाल गांव कालुआना गांव से गणेशगढ़ राजस्थान की और रवाना हुए थे।
