सादर धन्यवाद एवं आभार। (दृष्टि सेवा समिति)

दक्ष दर्पण समाचार सेवा:सोनीपत
निवेदन यह है कि
17 जुलाई 2025 को यूनिक मॉल, सोनीपत में आयोजित नि:शुल्क दृष्टि नेत्र जांच केंद्र, फिजियोथैरेपी एवं एक्यूप्रेशर सेंटर तथा पुस्तकालय (लाइब्रेरी) के शुभारंभ कार्यक्रम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस सेवा कार्य को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की।
इस पावन कार्य को साकार रूप देने में हम विशेष रूप से “शशिकान्त इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट” के अत्यंत आभारी हैं, जिन्होंने इन सभी सामाजिक सेवा केंद्रों की स्थापना हेतु भूमि को दान (गिफ्ट) स्वरूप देकर समाज के प्रति अपना उदात्त समर्पण दिखाया है। यह प्रेरणादायक योगदान वास्तव में अत्यंत प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।
आप सभी ने अपने अमूल्य समय में से कुछ पल निकालकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, उसके लिए हम हृदय से धन्यवाद करते हैं।
जो सम्माननीय अतिथि किसी अपरिहार्य कारणवश कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके, उनसे सादर निवेदन है कि कृपया जब भी समय अनुकूल हो, हमारे इन सेवा केंद्रों का अवश्य अवलोकन करें। आपकी उपस्थिति और सुझाव हमारे लिए प्रेरणा एवं सुधार का माध्यम बनेंगे।
हम आप सभी से विनम्र अनुरोध करते हैं कि यदि इन केंद्रों में किसी प्रकार के सुधार या नई पहल हेतु कोई सुझाव हो, तो कृपया हमें अवश्य अवगत कराएं। आपके सुझाव ही हमारे भविष्य के कार्यों की दिशा तय करेंगे।
यह तो सिर्फ़ एक शुरुआत है — आप सबके सहयोग और आशीर्वाद से हम और भी व्यापक रूप में समाज सेवा के पथ पर अग्रसर होंगे।

एक बार पुनः, आप सभी का हार्दिक धन्यवाद एवं कोटिशः आभार।
सादर,
दृष्टि सेवा समिति (पंजी.), सोनीपत
📞 8059599999 | 📞 9991656000
प्रधान: डी. के. जैन – 📞 9812040010
नरेन्द्र भुटानी – 📞 9812135316
