गहली में जन सम्मान रैली में बोले दुष्यंत,लोकसभा विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के पक्ष में, संगठन तैयार। सवा सौ करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, बनेंगी सड़कें।हिसार- तोशाम-सतनाली-महेंद्रगढ़-कनीना-रेवाड़ी-तावडू फोरलेन हाईवे को मिली मंजूरी

0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

अशोक कुमार कौशिक

दक्ष दर्पण समाचार सेवा
नारनौल। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को महेंद्रगढ़ जिले के गांव गहली में आयोजित जन सम्मान समारोह में निजामपुर के बाईपास सहित जिला को 4 नई सड़कों की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने जिला में लगभग 150 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में ढांचागत सुविधाओं पर विशेष फोकस कर रही है। पिछले लगभग 4 वर्षों में कई अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हिसार- तोशाम-सतनाली-महेंद्रगढ़-कनीना-रेवाड़ी-तावडू फोरलेन हाईवे को भी मंजूरी दे दी है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। प्रदेश अब एयरवे और हाईवे में अपनी पहचान बना रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि जो भी ग्राम पंचायत एक एकड़ से अधिक जमीन का प्रस्ताव कम्युनिटी सेंटर के लिए पास करके सरकार के पास भेजेगी उसे तुरंत मंजूर किया जाएगा। इसके अलावा जहां भी उपयुक्त भवन उपलब्ध करवाया जाएगा वहां ईलाइब्रेरी खोली जाएगी।
श्री चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों को उनके घर द्वार पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ज्यादातर योजनाएं तथा सेवाएं ऑनलाइन कर रही है। फिलहाल 570 प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है। इसे आने वाले समय में एक हजार करने का लक्ष्य है। सरकार ग्रामीण आंचल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रही है।
उन्होंने कहा कि रबी फसल में अभी तक सरकार ने 10500 करोड रुपए गेहूं की खरीद के लिए किसानों के खाते में भेज दिए हैं। इसी प्रकार 1700 करोड़ रुपए सरसों के लिए सीधे किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं।
जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली के संयोजन में आयोजित इस समारोह पर जिले में भारी भीड़ उमड़ी थी। विशेष बात यह थी कि इसमें महिलाओं की तादाद अधिक थी। सरपंच कुलदीप सहित विभिन्न गांव के सरपंचों ने डिप्टी सीएम का फूल मालाओं व पगड़ी से भव्य स्वागत किया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जिले के गांव मोहम्मदपुर हमीद खान का नाम बदलकर 1 महीने के अंदर-अंदर मोहनपुर करने की घोषणा की। उन्होंने गांव गहली में पंचायत का प्रस्ताव मिलते ही कम्युनिटी सेंटर पर काम शुरू करने की बात कही।कार्यक्रम में एडवोकेट अजय कुमार ने मंच संचालन किया।
इस मौके पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव तथा नारनौल नगर परिषद की प्रधान कमलेश सैनी,जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाडी, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, जिला प्रधान तेज प्रकाश एडवोकेट, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, रामकुमार मकसूसपुरिया, डॉ मनीष शर्मा, हलका अध्यक्ष हजारीलाल लंबोरा, बेदू राता, सुरेंद्र पटीकरा, एडवोकेट प्रमोद ताखर, संजीव तवर, जसवंत सरपंच, दीपू यादव, नवीन राव, नीतिश, राजवीर बडेसरा के अलावा अन्य मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला को दी लगभग 150 करोड़ की सौगात

नारनौल। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज गांव गहली से जिला महेंद्रगढ़ के लिए लगभग 149 करोड़ 52 लाख 64 हजार रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। श्री चौटाला ने गांव गहली से जाखनी तक लगभग 3 करोड़ 88 लाख 48 हजार रुपए की लागत से तैयार 2.45 किलोमीटर लंबी नई सड़क का उद्घाटन किया। इसके अलावा अटेली हलके की लगभग 25 करोड़ 19 लाख 47 हजार रुपए की लागत से तैयार होने वाली 46.68 किलोमीटर लंबी 25 सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का शिलान्यास किया। नांगल चौधरी निर्वाचन क्षेत्र की लगभग 25 करोड़ 40 लाख 94 हजार रुपए की लागत से तैयार होने वाली 88.51 किलोमीटर लंबी 39 सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का शिलान्यास किया। इसी प्रकार नारनौल हलके की लगभग 18 करोड़ 89 लाख 95 हजार रुपए की लागत से तैयार होने वाली 37.25 किलोमीटर लंबी 17 सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का शिलान्यास किया। इसके अलावा नारनौल की ही 36.86 किलोमीटर लंबी अन्य 22 सड़के लगभग 13 करोड़ 4 लाख 96 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का शिलान्यास किया।

डिप्टी सीएम ने इसके अलावा नारनौल रेवाड़ी रोड से खेड़ी तक लगभग एक करोड़ 5 लाख 95 हजार रुपए की लागत से तैयार होने वाली 2.10 किलोमीटर सड़क की विशेष मरम्मत करने का शिलान्यास किया।

इसी प्रकार कनीना से अटेली मार्ग लगभग 11 करोड़ 74 लाख 54 हज़ार रुपए की लागत से तैयार होने वाली 26.60 किलोमीटर लंबी सड़क की विशेष मरम्मत करने का शिलान्यास किया। कनीना-महेंद्रगढ़ मार्ग लगभग 12 करोड़ 20 लाख 36 हज़ार रुपए की लागत से तैयार होने वाली 14.20 किलोमीटर लंबी सड़क सड़क की विशेष मरम्मत करने का शिलान्यास किया। इसी प्रकार लगभग 36 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले 0.76 किलोमीटर कनीना-अटेली रोड पर रेवाड़ी सादुलपुर रेलवे लाइन से सड़क पर 2 लेन रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। इसके अलावा उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज पंचायती राज विभाग की ओर से लगभग 61लाख 21 हजार रुपए की लागत से तैयार मॉडल पाॅंड शिवाला मंदिर व 17.91 लाख रुपए की लागत से तैयार गांव गहली, धरसुं व महरमपुर पीडब्ल्यूडी रोड से जाखड़ों की ढाणी तक सड़क का उद्घाटन किया।

इसके अलावा गहली में 37.24 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले ग्रे वाटर मैनेजमेंट का शिलान्यास किया। पहलाद सिंह पुत्र चंदर सिंह के घर से लेकर दौचाना नहर के पुल तक लगभग 18.5 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इसी प्रकार गहली से मंडलाना मार्केटिंग बोर्ड से राजवीर पुत्र शमशेर के घर तक 12.76 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले रास्ते का शिलान्यास किया। गहली में 3.82 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले पुस्तकालय का शिलान्यास किया।

:
उपमुख्यमंत्री ने इन मांगों के किया पूरा

नारनौल। गांव गहली में आज उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जन-सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रामपुरा, हुडीना, महरमपुर, छिलरों व ढाणी रावता की पंचायतों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को विभिन्न सड़कें बनवाने का मांग पत्र सौंपा। पंचायतों ने रामपुरा से हुडीना होते हुए चुडीना तक 3.20 किलोमीटर लंबी सड़क, निजामपुर बाईपास 1.50 किलोमीटर लंबा, रावता की ढाणी स्यालोदड़ा राजस्थान सीमा तक 1.68 किलोमीटर लंबी सड़क तथा महरमपुर से जाखनी तक 1.70 किलोमीटर लंबी सड़क बनवाने की मांग रखी।
उपमुख्यमंत्री ने समारोह में इन सभी मांगों को तुरंत प्रभाव से पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन सब के लिए जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *