कूंए में गिरे सांड को बहादुरी से बाहर निकलने में ऐसे सफल रहे ग्राम वासी।

0
Spread the love


दक्ष दर्पण समाचार सेवा
नाहड़।

खण्ड मुख्यालय नाहड़ के पुराने कुएं में सांड गिर गया जिसकी सूचना मिलने पर सरपंच महेन्द्र यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सांड को निकालने का प्रयास किया लेकिन जब काबू नही चला तब सरपंच ने जेसीबी मशीन व क्रेन मंगवाई लेकिन कुएं में आक्सीजन कम होने के कारण दिक्कत पेश आती दिखाई दी तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी बेल्ट, आक्सीजन सिलेण्डर और मास्क की व्यवस्था करके कार्य आरंभ किया गया।गौ भक्त जीतू बादल को सुरक्षा यंत्रों के साथ कुएं में उतारा गया ।उन्होंने बड़ी दिलेरी और सुझबुझ से सांड को सेफ्टी बेल्ट बांधने का काम सफलतापूर्वक किया और फिर सांड को क्रेन की सहायता से ‌ कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

बहादुरी के लिए जीतू बादल को दिया गया नकद पुरस्कार।

गनीमत रही कि कुएं में गिरने पर भी सांड को कोई चोट नही आई । ग्रामीण पांच घंटे की कड़ी मेहनत और कोशिश के‌‌ दम पर सांड को कुएं से बाहर निकालने में सफल रहे। कुएं में सांड को बेल्ट बांधने गए गौ भक्त जीतू बादल की बहादुरी और साहस की सरपंच महेंद्र सिंह एवं ग्रामीणों ने सराहना की। उन्हें नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गांव के सरपंच महेन्द्र सिंह यादव , सामाजिक संगठन जाग्रति मंच के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश नाहड़, कपिस यादव,शमशेर सिंह, अनिल कुमार, ताराचंद मिस्त्री,विजय कुमार, अमित कुमार पंच , इन्द्र जीत पंच , प्रदीप पंच ,नरेश कुमार, मोग्गी ,भारत , बलबीर सिंह ,चिंटू ,अमरसिंह, सुभाष, सत्यदेव आदि गौ भक्तो एवं ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।
सरपंच महेन्द्र सिंह यादव ने कोहारड निवासी मनोज क्रेन सर्विस कोसली व निजी अस्पताल पल्स का आक्सीजन यंत्र उपलब्ध कराने एवं सभी गौ भक्तो और ग्रामीणों का इस सफलतापूर्वक अभियान में सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *