लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर अनिल छिपी ने फेसबुक पर पोस्ट कर दो गैंगस्टरो को दी धमकी।

गौरव राजपुरोहित
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
लॉरेंस विश्नोई गैंग के जुड़े गैंगस्टर अनिल छिप्पी ने फेसबुक पर एक पोस्ट की है। जिसमें गैंगस्टर अनिल ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को धमकी दी है। फेसबुक पर की गई इस पोस्ट में गैंगस्टर अनिल छिप्पी ने धमकी देते हुए लिखा कि लॉरेंस विश्नोई हमारा भाई है और रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ को कोई नहीं जानता। गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा मेरा और काला जठेड़ी का नाम लेकर बदमाश बने हैं। लॉरेंस विश्नोई कल भी हमारा भाई था और आज भी है। रही बात इन दोनों की तो इन दोनों को हम सिखाएंगे कि गुंडागर्दी क्या होती है।
