राव छह बार सांसद, चार बार केंद्र मंत्री, 4 हस्पताल बनवाने में सक्षम । राव इंद्रजीत तो राजा हैं, उन्हें तो अपने किए वायदे पर कायम रहना चाहिए। राज बब्बर बोले राजा साहब के सामने तो सीएम तक की जुबान नहीं हिलती। राज बब्बर की नेक सलाह लेकिन अब अपनी बेटी से मत हारिए।

फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
गुरुग्राम । गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र का सैनिकों की खान कहलन वाला अहीरवाल और यही का लंदन रहे जाने वाला शहर रेवाड़ी । पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में ही नहीं देश की राजनीति में चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। इसकी पृष्ठभूमि में है साथ लगते गांव में जलघर और जल घर के साथ-साथ प्रस्तावित 200 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जाना । लेकिन पूरा मामला ही असल मुद्दे से भटकते हुए या फिर भटकते हुए आरोप प्रत्यारोप के चरम पर पहुंचा जा रहा है।
इन्हीं प्रकार के सब आरोप प्रत्यारोप के साथ-साथ भटकती मुद्दे को सही और ठोस दिशा देने के लक्ष्य के साथ-साथ विभिन्न सवालों का जवाब देने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद संडे को विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री गृह शहर रेवाड़ी में पहुंचे। यहां आगमन पर बिना किसी औपचारिकता के सीधे-सीधे मीडिया से बात करते भगवानपुर गांव में प्रस्तावित अस्पताल को लेकर चल रहे विवाद में अब कांग्रेस नेता राज बब्बर की प्रतिक्रिया सामने आई । संडे को राज बब्बर ने जिमखाना क्लब में प्रेस वार्ता कर कहा कि राजा साहब के सामने तो सीएम तक की जुबान नहीं हिलती, वो जो चाहते हैं, वो करवा लेते हैं। लेकिन अब बेटी से मत हारिए।
राजा की जुबान ही उसका वचन होती
अनुभवी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर का इशारा हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की ओर था, जिनका नाम उन्होंने सीधे तौर पर नहीं लिया। राज बब्बर ने कहा, अगर वायरल रिकॉर्डिंग सही है, तो राजा साहब को अपनी जुबान पर कायम रहते हुए भगवानपुर में ही अस्पताल बनवाना चाहिए। राजा की जुबान ही उसका वचन होती है। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अस्पताल जनता के लिए होता है, इसे ‘तेरे-मेरे’ में न बांटें। राज बब्बर ने कहा, “मैं गुरुग्राम लोकसभा के हर व्यक्ति को अपना मानता हूं। अगर आप बेटी की बात नहीं सुनते, तो बताइए वो हमारी भी बेटी की उम्र की है, हम मिल लेते हैं।
राज बब्बर ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह का परिवार देश में ऐसा पहला बीजेपी का परिवार है, जिसके पास केंद्र में भी मंत्री पद है और राज्य में भी कैबिनेट पद है। उनमें दम है, वो रेवाड़ी में 4 जगह भी अस्पताल बनवा सकते हैं। वो 6 बार के सांसद हैं, तीसरी बार केंद्रीय राज्यमंत्री हैं। वे चाहें तो सबकुछ कर सकते हैं।
राज बब्बर बोले तो उसके लिए वे माफी मांगता हूं
राजबब्बर ने कहा कि अगर रामगढ़ भगवानपुर गांव के किसी भी व्यक्ति ने उनके बारे कोई गलत शब्द कहा है तो उसके लिए वे माफी मांगते हैं, लेकिन रामगढ़ भगवानपुर गांव का अस्पताल मत छीनिए। हालांकि वे राजनीति में गलत भाषा का समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन केंद्रीय राज्यमंत्री को भी बड़ा दिल दिखाते हुए यह अस्पताल बनवाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक 200 बेड का अस्पताल नहीं बनता, तब तक रेवाड़ी शहर के मौजूदा अस्पताल की हालत भी सुधारनी चाहिए। बारिश के मौसम में यहां से नवजात बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ता है। स्वास्थ्य मंत्री के जिले में अगर ऐसे हालात होंगे तो दूसरे लोग क्या अपेक्षा कर सकते हैं।
दिवंगत राममेहर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की
राज बब्बर ने कहा हरियाणा प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री से भी कहेंगे कि वे इस मुद्दे पर मुझे मिलने का समय दें , ताकि वे कोई निष्कर्ष निकल सके। राज बब्बर के साथ प्रेस वार्ता में कैप्टन अजय यादव व चिरंजीव दिखाई न पड़ने के सवाल पर कहा कि चिरंजीव आज सीकर में पार्टी के कार्य से है। उन्होंने सोमवार के लिए कहा था लेकिन मेरा आज यहां आना जरूरी था। वहीं कैप्टन अजय यादव पहले ही अस्पताल आंदोलन के संयोजक राममेहर को पहले ही श्रद्धांजलि देकर जा चुके थे। राजबब्बर प्रेसवार्ता से पूर्व रामगढ़ भगवानपुर पहुंचे थे और उन्होंने दिवंगत राममेहर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल की प्रदेश महासचिव एवं सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट श्रीमती पर्ल चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुग्राम, पंकज डाबर नीलम भगवाडिया, नीरज यादव, रमेश ठेकेदार, जसविंदर बिसला सहित और भी अन्य कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
