उत्तराखंड में धामी सरकार ने ढोंगी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमी शुरू किया है. हरिद्वार पुलिस ने अभी तक 45 बहरुपिए साधुओं को अरेस्ट किया है. धामी सरकार का ये अभियान नकाबपोश ढोंगियों के मुखौटे उतारने के लिए चलाया जा रहा है।.
ढोंगी साधुओं के लिए उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमी अभियान शुरू किया गया है. जिसके बाद हरिद्वार के देहात क्षेत्र से लेकर सिटी एरिया के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने अलग-अलग दो टीमों का गठन किया है. टीम में सीओ से लेकर सिपाही तक शामिल हैं.
अभियान के तहत देहात क्षेत्र की टीम ने कलियर क्षेत्र से 6 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया है. जबकि शहर क्षेत्र की टीम ने ताबडतोड़ कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर ने 13, श्यामपुर 18 और कनखल ने 8 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस का ये अभियान निरंतर जारी रहेगा