मौली जागरा और चरण सिंह कॉलोनी जल्द लगेंगे कैमरे।

दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चण्डीगढ़।
शनिवार को मौली जागरा,चरण सिंह कॉलोनी वार्ड नंबर 7 कांग्रेस पार्टी प्रदेश सचिव लेखपाल व ब्लॉक अध्यक्ष वार्ड नंबर 7 विनय द्वारा कांग्रेस पार्टी जनसंवाद कार्यक्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के हरमन प्यारे नेता सांसद श्री मनीष तिवारी जी और कांग्रेस पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री एच एस लक्की रहे।

इस कार्यक्रम वार्ड के लोगो की रोज की दैनिक जीवन से जुड़े उठाए गए जिसमें वार्ड के लोगों की सुरक्षा,सेड तोड़ने के नोटिस को रोकने,बस स्टॉप बनवाने,बच्चो की एडमिशन में आने वाली परेशानी,पूर्वांचल के लिए छठ घाट बनवाने,और दिहाड़ी करने वाले लोगों के लिए पक्की सेड लगवाने और वाटर कूलर लगाने का मुद्दा रखा गया जिस पर सांसद श्री मनीष तिवारी जी ने जल्द मौली जागरा और चरण सिंह कॉलोनी जल्द कैमरे लगवाने की घोषणा की और बाकी मुद्दे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बात कर कर पूरा करवाने आश्वान दिया।

इस प्रोग्राम में पवन दिवान,चंडीगढ़ प्रदेश महा सचिव वसीम मीर,सचिव इमरान मंसूरी,चंडीगढ़ मायनॉर्टी चेयरमैन आसिफ़ चौधरी,जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह ढीलो,वरिष्ठ नेता इन्द्रपाल,हरियाणा युवा महासचिव मुकेश सिरसवाल,कॉलोनी सैल चेयरमन मुकेश राय, जिला सचिव अजय शर्मा, धर्मेंद्र कश्यप,पप्पू,पवन यादव,झूलेलाल,कुलविंदर,भोला गुप्ता,इकबाल,गुलफाम,अमित,त्रिवेणी, सुब्रह्मण्यम स्वामी,रावत,पास्टर रॉबर्ट विलियम,डॉ ख़ान, वरिष्ठ नेता चौरसिया,सुनील वर्मा,वसिस्ट पटैल,नेतराम राणा,सतपाल,कृष्ण,लालाराम,हरपाल,सुरिंदर ठाकुर,हरभजन सिंह,जलील अहमद
