सरकारी ज़मीन, बिना रजिस्ट्री बिना ख़रीद बिना पेमेंट के डायरेक्ट इन्तक़ाल कैसे हुआ ! बड़े घोटाले का संदेह !

दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चण्डीगढ़।
हिसार जिले में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन गांव के लोग आने जाने के एक कदीमी रास्ते में आए एक कानूनी अवरोध को लेकर इतने परेशान है कि उन्हें इस मामले में तत्काल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही । रास्ता कदीमी है परंतु एक नंबरदार ने इसी सरकारी जमीन का इंतकाल अपने नाम करा लिया है। है तो यह जांच का विषय लेकिन इस समय एक दो नहीं बल्कि तीन गांव के लोगों को जो परेशानी झेलनी नी पड़ रही है उसे सहज ही महसूस किया जा सकता है।
जुगलान कला गाँव से ठसका गाँव का एक रास्ता है जो आजादी से पहले से ही इस्तेमाल में है लेकिन अब पक्का होने लगा तो सतपाल नंबरदार ने एक एकड़ की लंबाई का रास्ता पक्का नहीं होने दिया । पड़ताल से पता चला कि उसने कुछ साल पहले इस एक एकड़ की लंबाई का अपने नाम इंतक़ाल करवा लिया है।
सरकारी ज़मीन बिना रजिस्ट्री बिना ख़रीद बिना पेमेंट के डायरेक्ट इन्तक़ाल कैसे हो गया यह समझ से परे है। अब समस्या यह है कि इसका जल्द से जल्द कैसे समाधान कैसे हो सकता है।
इस समस्या से तीन गाँव जुगलान, बीड़ बबरान एवं ठसका के ग्रामीणों के साथ साथ श्यामसुख गाँव के आमजन और केन्द्रीय भेड़ फ़ार्म तथा केंद्रीय राज्य बीज फ़ार्म के कर्मचारी भी अत्यधिक परेशान हो गए हैं
बच्चों की स्कूल बस को निकलने में भी परेशानी पेश आ रही है।
