हरियाणा डेपुटेशन एम्पलाईज एसोसिएशन चंडीगढ़ ने तीन साल से रुके हुए महंगाई भत्ता जारी करने के चंडीगढ़ प्रशासन के आदेश का किया स्वागत।

दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चण्डीगढ़ ।
चंडीगढ़ प्रशासन में 1अप्रैल 2022से केंद्रीय सेवा नियम लागू होने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यरत हरियाणा पंजाब और अन्य राज्यों के लगभग 2000 के करीब डेपुटेशन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और अन्य भत्तों का लाभ रुक गया था क्योंकि इन कर्मचारियों की डेपुटेशन पंजाब सर्विस रूल के समय हुई थी इसलिए इन पर पंजाब सर्विस रूल लागू थे अब चंडीगढ़ प्रशासन में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार नियम और शर्ते केंद्र सेवा नियमों के तहत 01.04.2025से लागू कर दी गई है। जिसके तहत इन कर्मचारियों को पैरेंट स्टेट या चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यरत कर्मचारियों की तर्ज पर पे स्केल और महंगाई भत्ता लेने का ऑप्शन दिया गया है।
09जुलाई 2025को चंडीगढ़ प्रशासन के वित विभाग ने हरियाणा सरकार और पंजाब सरकार के उन सभी डेपुटेशन कर्मचारियों को उनके पैरेंट स्टेट के अनुसार ऑप्शन लेने वाले कर्मचारियों को उनका पैरेंट स्टेट का महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए है। इन आदेशों के तहत हरियाणा सरकार के डेपुटेशन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 38%से बढ़कर 55% हो गया है । अगस्त महीने की सेलरी के साथ डेपुटेशन कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा जिससे सभी डेपुटेशन कर्मचारियों की सेलरी में 10हजार से 15हजार का लाभ प्रति माह की दर से बढ़ेगा।
हरियाणा डेपुटेशन एम्पलाईज एसोसिएशन के प्रधान विजय चौधरी और सोहन शर्मा जी ने फाइनेंस विभाग के उच्च अधिकारी अजय चगति आई ए एस के माध्यम से चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया जी, चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा जी, होम सेक्रेटरी मनदीप बराड, फाइनेंस सेक्रेटरी दीपर्वा लाकड़ा , फाइनेंस प्लानिंग ऑफिसर जसबीर सिंह फाइनेंस कंसलटेंट ऑफिसर अश्वनी डोगरा आदि सभी उच्च अधिकारियों का महंगाई भत्ता मामला क्लीयर करने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया
महासचिव राजबीर नैन ने बताया कि फाइनेस विभाग के उच्च अधिकारियों से हुई बात के अनुसार अन्य भत्तों का लाभ भी जल्द से जल्द जारी करने का नोटिफिकेशन जारी करेगा ।
इस अवसर पर रणवीर जांगड़ा, यशपाल शर्मा, संदीप रंगा आदि हरियाणा डेपुटेशन एम्पलाईज उपस्थित रहे।
