डी पी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़
*जिला कुम्हार सभा, सिरसा के सचिव मदन वर्मा ने दक्ष प्रजापति एजूकेशन ट्रस्ट व जिला युवा कुम्हार संगठन, सिरसा के सहयोग से आयोजित ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ एवं करियर गाइडेंस व मोटिवेशन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष रूप से आए हुए अतिथियों, कुम्हार सभा,ट्रस्ट व युवा संगठन के तमाम पदाधिकारीगणों, बच्चों, अभिभावकों व उपस्थित प्रबुद्धजनो व समाज बन्धुओं का सभा की ओर से आभार व्यक्त किया है।
समाज बन्धुओं का सभा की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
गौरतलब है कि ई-लाईब्ररी के उद्घाटन,करियर गाईडेंस व मोटिवेशन कार्यकम मे मुख्य अतिथि विशाल वर्मा,
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ,
अखिल भारतीय प्रजापति (कुम्भकार) महासंघ – नई दिल्ली – मुंबई व विशिष्ट अतिथि प्रभुदयाल घोड़ेला निदेशक,पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन चण्डीगढ़, कृष्ण कुमार नांदवाल,
चेयरमैन, पंचायत समिति सिरस ,श्री दूला राम नोखवाल सेवानिवृत्त XEN डीएचबीवीएन व मोटिवेटर के रुप मे श्री कुलदीप करड़वाल IRS डिप्टी कमिश्नर इन्कम टैक्स नई दिल्ली , श्रीमती स्वाति नौखवाल IRS डिप्टी कमिश्नर जीएसटी रोहतक तथा करियर काउंसलर डी.एस.परमार करियर केयर पांइट पंचकूला व प्रो.आर.सी.लिम्बा प्रधान दक्ष प्रजापति एजूकेशन ट्रस्ट शामिल हुए। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व चेयरमैन श्री अशोक वर्मा जी व श्री गुरदेव राही जी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रधान श्री रामानन्द निरानिया ने की।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान दक्ष प्रजापति जी की प्रतिमा पर आए हुए मुख्य अतिथि वह विशिष्ट अतिथियों ने फूल मालाएं चढ़ाकर वह पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि द्वारा ई -लाइब्रेरी का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया तत्पश्चात सभी का गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया ।सभा के उपप्रधान हरदयाल बेरी ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी लोगों का स्वागत किया। ई लाइब्रेरी के बारे में पृथ्वी सिंह मलेठिया ने संपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर पर मुख्य अतिथि श्री विशाल वर्मा सहित श्री दुलाराम नोखवाल एवं श्री अशोक वर्मा पूर्व चेयरमैन ने समस्त विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। दूसरे सत्र मे मोटिवेटर श्री कुलदीप करड़वाल IRS, श्रीमती स्वाति नौखवाल IRS तथा करियर काउंसलर डी.एस.परमार व प्रो.आर.सी.लिम्बा ने बच्चों को करियर बनाने की जानकारी देते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम मे बच्चों का मनोरंजन के रूप मे प्रेरित करने हेतू दौलतपुर हिसार से सुप्रसिद्ध जादूगर MS जादूगर सम्राट भी उपस्थित हुए। सभा की ओर से मुख्यातिथि,वशिष्ठ व विशेष अतिथियों को स्मृति चिह्न, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया व ट्रस्ट की ओर से शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस अवसर विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चों के अध्यापकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अन्त मे सभा के सचिव मदन वर्मा ने समस्त उपस्थितजनों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मुख्यातिथि श्री विशाल वर्मा ने जिला कुम्हार सभा को 100000/-(एक लाख रुपये) , निदेशक श्री प्रभु दयाल घोड़ेला ने 31000/- , सेवानिवृत्त XEN श्री दूला राम नौखवाल, श्री कृष्ण लाल वर्मा BEO सिरसा, प्रधान श्री रामानंद निराणिया,श्री अशोक वर्मा ने 11000-11000 रुपये तथा चेयरमैन श्री कृष्ण कुमार नान्दवाल ने 5100/- रुपये का दान दिया।सभी के लिए भोजन व रिफ्रेशमेंट की विशेष व्यवस्था रही।
इस अवसर पर सभा,संगठन व ट्रस्ट की समस्त कार्यकारिणी सहित प्रबुद्धजन, बच्चे,अभिभावक व समाज बन्धुओं ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
व्यवस्थित कारगर और अनुशासित प्रबंधन।
समय अनुकूल शानदार पहल, ई लाइब्रेरी।
अनुशासित और प्रभावी उपस्थिति
प्रबुद्धजन, बच्चे,अभिभावक व समाज बन्धुओं ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
(उपस्थिति )- आदराम देवर्थ, जगराम घटेलवाल,सभा के कोषाध्यक्ष राम कुमार पैंसिया, प्रबंधक कमेटी सदस्य बीर सिंह घोड़ेला,कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वीराज मलेठिया, धर्मपाल खोवाल,पवन भोभरिया,श्रीराम निराणिया, रामेसर लिम्बा सहित संगठन के प्रधान भीम सिंह करड़वाल, तारा चन्द करड़वाल, नगरपार्षद कौशल्या वर्मा, कान्ता सुरेडिया,पृथ्वीराज रिवाड़िया, नत्थू राम बरावड़ सरपंच,भागीराम टाक,ओम प्रकाश देवर्थ,कुम्भाराम सिहंमार,लाल बहादुर माहर,सतबीर कलवासिया, कृष्ण नान्देवाल, रमेश सादेवाला, सुभाष सिंगाठिया, प्रो.वेदपाल आर्य,रोहतास कारगवाल, सुभाष माहर,डॉ.नौरंग ,नरेन्द्र देव आर्य,विजय छापोला, सुनील गैदर पूर्व सरपंच,रमेश नौखवाल, उमेश वर्मा डब,जगराम धटेलवाल,गगनदीप जलन्धरा, राम सिंह निराणिया,मनोज छापोला,महेन्द्र बराबड़, हंसराज सोखल, कृष्ण मंगलाव,शंकर लाल करड़वाल,डां.आजाद केलनिया, विरेन्द्र मलेठिया, जगदीश चान्दोरा,बलदेव वर्मा,नवीन निराणिया, मंगत बागोरिया, रविन्द्र सरसवां,सुशील टाक,प्रदीप प्रदीप करड़वाल, कर्सड़हित अनेक समाज सेवी ,प्रजापति बन्धु व अन्य उपस्थित रहे।