दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला, 6 मई, 2023: ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष प्रतिपदा के अवसर पर आज यहां इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 में श्री श्याम करुणा फाउंडे्शन की ओर से 58वां भंडारा आयोजित किया गया।
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के संचालक एवं जाने-माने समाज सेवक श्री अमिताभ रूंगटा ने कहा कि आज शनि देव का दिन है, जो लक्ष्मी जी को समर्पित है। इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है। ऐसे सुअवसर पर जनकल्याण के कार्यों को महत्वपूर्ण माना जाता है। हमारा संगठन गौ एवं मानव कल्याण के कार्यों में निरंतर पूरी सेवा भावना से जुटा हुआ है और हम आगे भी मानव सेवा के अपने संकल्प को जारी रखेंगे।

श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन विगत एक वर्ष से हर सप्ताह एक भंडारा लगाती आ रही है। इसी क्रम में संस्था की ओर से आज पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया। भोजन वितरण के कार्य में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, निधि, प्रवीण चौहान,सुरेश जांगड़ा आदि ने सहयोग किया।