दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com नई दिल्ली । :पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा में आयोजित सम्मलेन में भाग लेने के बाद अपने देश पाकिस्तान पहुंच गए हैं ।बताते हैं कि वहां पहुँचते ही उन्होंने अपने रंग दिखाने शुरु कर दिए । बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ जहर उगलनते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘बीजेपी हो या आरएसएस दोनों का काम दुनिया में मुस्लिमों और हर पाकिस्तानी को आतंकी साबित करना हैं। हमारी यह यात्रा इस दावे को खारिज कर रही है।’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत और खास तौर पर बीजेपी इसके लिए एक नियोजित दुष्प्रचार कर रहे है।
याद रहे कि एससीओ समिट में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद के मसले को मजबूती के साथ उठाया था। उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री पर हमला करते हुए उन्हें सीधे तौर पर आतंकवाद का प्रवक्ता बता दिया था। शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद जयशंकर ने कहा, ‘आतंकवाद के पीड़ित उनके साथ बैठ कर आतंकवाद पर चर्चा नहीं करते।’
बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था, ‘भुट्टो एससीओ सदस्य देश के विदेश मंत्री के तौर पर आए। यह बहुपक्षीय कूटनीति का हिस्सा है और हम इससे ज्यादा कुछ नहीं देखते हैं। विदेश मंत्री जयशंकर के सख्त बयानों पर बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह बयान भारत की इनसिक्योरिटी है। वह जो झूठा प्रचार कर रहे हैं, हम वहां जाकर उस मिथक को तोड़ते हैं।
ज्ञातव्य है कि 5 मई शुक्रवार को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में पाकिस्तान और भारत के विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई थी। गोवा में विदेश मंत्रियों के स्वागत के दौरान एस जयशंकर और बिलावल भुट्टो की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया बल्कि नमस्ते किया। पाक विदेश मंत्री भुट्टो से मिलने के 10 मिनट बाद ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया था।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो।