दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी (संतोष सैनी,20 मार्च 2023).
चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से प्रारंभ हो रही है। जिसको तहत रायपुर रानी के माता समलासन देवी मंदिर में नवरात्रि को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि का त्यौहार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है। नवरात्रि के दौरान माता रानी की विधि विधान से पूजा करने पर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मंदिर के पुजारी जितेंद्र मोहन शर्मा
ने बताया कि इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। और 30 मार्च तक नवरात्रे चलेंगे.इस साल चैत्र नवरात्रि में पंजाब,हरियाणा, हिमाचल व अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पर आकर माथा टेकते हैं.और लोगों की मनोकामना पूर्ण होती हैं.नवरात्रे में प्रशासन, पंचायत की तरफ से लोगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. मंदिर में पीने के पानी और बिजली का विशेष प्रबंध किया गया है.और पुलिस प्रशासन की तरफ से जनता की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएंगी.